इन्दौर-दिनांक
09 जुलाई 2017- इन्दौर शहर में अपराध नियत्रंण हेतु,
शहर
मे हो रही अवैध हथियारो की खरीद फरोखत पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)
मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
(क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्राच की एक टीम को इस दिशा मे
प्रभावी कार्यवाही हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था।
उक्त
निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए, क्राइम ब्राच इन्दोर के द्वारा कुछ दिन
पहले अवैध हथियार वनाने वाले राजेन्द्र सिकलीगर को पकडा गया था एवं उससे पूछताछ पर
आरोपी राजेन्द्र सिकलीगर ने इन्दौर शहर मे कुछ लोगो को अवैध हथियार बेचना स्वीकार
किया था। जिस पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना सदर बजार, मल्हारगंज
भंवरकुआ एवं थाना बाणगंगा के साथ संयुक्तकार्यवाही करते हुए अवैध हथियार रखने वाले
कुल 07 आरोपियों गिरफतार किया गया है एवं इनसे 07 अवैघ हथियार मय
कारतूस के जप्त किये गये है।
आरोपी राजेन्द्र
सिकलीगर से प्राप्त उक्त जानकारी के आधार पर क्राइम ब्राच इन्दौर एवं थाना भवरकुआ
इन्दौर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, आरोपी नितेन्द्र
उर्फ पपलू पिता विनय बैस निवासी 29 नागेश्वर धाम उज्जैन एवं राहुल उर्फ
शानू पिता यादव प्रसाद सैनी निवासी 36 मोहन नगर उज्जैन को पकडा गया और आरोपी
नितेन्द्र उर्फ पपलू के कव्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय कारतूस के जप्त किया
गया है। आऱोपी नितेन्द्र उर्फ पपलू बैस उज्जैन का रहने वाला है एवं उसके विरुद्ध
उज्जैन के थाना चिमनगंज मे 12 अपराध पंजीवद्ध है तथा इसके विरूद्ध
उज्जैन से जिलाअदर की भी कार्यवाही हो चुकी है। आरोपी राहुल उर्फ शानू सैनी के
कव्जै से एक 12 बोर का कट्टा मय कारतूस के जप्त किया गया है।
आऱोपी राहुल उर्फ शानू सैनी भी मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है एवं इसके
विरुद्ध भी थाना चिमनगंज उज्जैन मे मारपीट के 5 अपराध पंजीबद्ध
है। दोनो आऱोपी आपराधिक प्रवृति के है एवं जनता में अपना भय दिखाने के लिये अवैध
हथियार रखते है।
पुलिस थाना
बाणगंगा के साथ क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आऱोपी
मोहित पिता राजा वर्मा निवासी जगदीश नगर बाणगंगा को गिरफ्तार किया गया जिसके कव्जे
से एक 12 बोर का कट्टा मय एक कारतूस के बरामद किया गया। आऱोपी मोहित वर्मा का
मारपीट एवं अवैध हथियार रखने का पूर्व का भी आपराधिक रिकार्ड है। इसी प्रकार एक
अन्य आऱोपी राजेश उर्फ सोनू पिता शिवप्रकाश श्रीवास्तव निवासी रामनगर इन्दौर को भी
पुलिस थाना बाणगंगा एवं क्राइम व्राच की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आऱोपी
राजेश श्रीवास्तव के कव्जे से एक एक 12 बोर का कट्टा मय एक कारतूस बरामद किया
गया।
पुलिस थाना सदर बाजार के साथ क्राइम
ब्राच द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी आरिफ पिता इकबाल हुसैन निवासी 82
जूनापीठा थाना सदर वाजार इन्दौर को गिरप्तार कर उसके कव्जे से एक 32
बोर की देशी पिस्टल मय कारतूस के बरामद की गयी। आरोपी प्रापर्टी का कारोबार करता
है एवं देनिक दस्तक समाचार पत्र का भी काम देखता है। आरोपी के पास लायसेसी पिस्टल
भी है फिर भी आऱोपी अवैध हथियार अपने घर मे रखता था। उक्त टीम द्वारा एकअन्य आऱोपी
शाबिर पिता अब्दुलगनी निवासी जूना रिसाला थाना सदर वाजार इन्दौर को भी गिरफ्तार
किया गया, जिसके पास से एक 32 बोर पिस्टल मय कारतूस के जप्त की गयी।
आरोपी शाबिर, पार्षद आरिफ दस्तक के पास नोकरी करता है। शाबिर
ने पिस्टल राजेन्द्र सिकलीगर से आसपास के लोगो मे अपना प्रभाव प्रदर्शित करने के
लिये खरीदी थी।
इसी
प्रकार एक आऱोपी अंचल अवस्थी पिता स्व शिवकुमार अवस्थी निवासी 44/1
रामगंज जिसी थाना मल्हारगंज इन्दौर को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना
मल्हारगंज के साथ संयुक्त कार्वाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। आऱोपी के पास से
एक 32 बोर देशी रिवाल्वर मय कारतूस के बरामद की गयी। आऱोपी के पिता
शिवकुमार उर्फ नानगुरु की पूर्व मे जमीन के विवाद को लेकर हत्या हुइ थी एवं आऱोपी
पर भी देवास नाका पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमे आरोपी बच गया था। आरोपी के विरूद्ध
भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी अंचल अवस्थी ने अपनी सुरक्षा के लिये अवैध
हथियार राजेन्द्र सिकलीगर से खरीदा था।
विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो
मे जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारो की सप्लाई शहर
कीसीमा से जुडे अन्य जिलो के सिकलीगरो द्वारा प्रमुख रुप से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा
अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशो को पकडकर उनके कब्जे से 7
अवैध हथियार मय 7 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है।
इस
कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार,
थाना
प्रभारी बाणगंगा, थाना प्रभारी भवरकुआं एवं थाना प्रभारी
मल्हारगंज व उनकी टीम द्वारा क्राइम ब्राच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए
उपरोक्त आरोपियो को पकडे जाना में सराहनीय योगदान प्रदान कर आरोपियो के विरुद्ध
प्रकरण कायम किया गया। इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाही से शहर मे
कुखयात अपराधियो द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग कर होने वाली घटनाओ मे कमी
होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment