Saturday, July 18, 2020

धोखाघडी के मामले में फरार 5000/- रूपये की ईनामी महिला आरोपी गिरफतार


इंदौर- दिनांक 18 जुलाई 2020- वर्ष 2019 में फरियादिया पुष्पाबाई पति ओमप्रकाश प्रजापत निवासी 44 अर्चना नगर इंदौर का श्रीराम नगर स्थित प्लाट को आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिनेश प्रजापत को विक्रय कर अवैध लाभ अर्जित किया था,  जिस पर से थाना एरोड्रम पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 420, 467, 468, 120 बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । उक्त प्रकरण में आरोपियां गीता उर्फ सपना उर्फ सुफिया शाह पति जुबेर शाह उर्फ मांगीलाल उम्र 32 वर्ष निवासी संतोष चोरे का मकान गली नंबर 8 गणेश धाम कालोनी थाना बाणगंगा स्थायी 231 हरिफाटक बेगम बाग कालौनी उज्जैन की फरार चल रही थी । पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा आरोपियां की गिरफ्तारी हेतु  5000 रूपये नगद ईनाम की उदघोषणा जारी की गई थी ।
         
पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा जमीन /प्लाट से संबंधित धोखाघडी के प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती सौम्या जैन को टीम बनाकर गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
     
आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गरीब नवाज कालोनी रोड़ पर प्रकरण की फरार आरोपियां गीता उर्फ सपना उर्फ सुफिया शाह आयी हुई है जो वापस जाने वाली है सूचना पर तत्काल टीम भेजकर फरार आरोपियां गीता उर्फ सपना उर्फ सुफिया शाह को गिरफतार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

         उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उनि. विजेन्द्र शर्मा, सउनि. कैलाश मिश्रा, आर. अरविन्द सिंह तोमर , म.आर. रितीका शर्मा की  सराहनीय भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment