Saturday, July 18, 2020

● वाहन चोरी करने वाले 02 बदमाश, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।


● आरोपियों से चोरी की 04 मोटर साइकिलें बरामद। 

 इंदौर -दिनांक 18 जुलाई 2020- शहर इंदौर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के द्वारा शहर के सभी थानों को वाहन चोरी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक इंदौर( पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक जोन-3, इंदौर (पूर्व) श्री शशिकांत कनकने तथा नपुअ परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के दिशा- निर्देशन में थाना हीरा नगर पुलिस द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए कल रात मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी करने वाले  02 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 04 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की है।

     कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को थाना हीरानगर पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली कि 02 युवक चोरी की मोटरसाइकिल लिए एमआर-10  पर स्थित शराब दुकान के पास खड़े हैं। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थल पर जाकर दोनों संदिग्ध युवकों को मोटरसाइकिल सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया।उक्त दोनों संदिग्धों से पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम पते 1- आकाश उर्फ भूरा पिता श्यामलाल माली उम्र 19 साल नि हीरा नगर मैन, इंदौर तथा 2- शुभम उर्फ मिंडी पिता विजय सिंह पवार उम्र 20 साल नि लवकुश आवास विहार, इंदौर के होना बताए।  दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अभी तक थाना हीरा नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों से उनके द्वारा चुराई गई 04 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें 02 बजाज पल्सर, 01 होंडा शाइन एवं 01 एक्टिवा शामिल है। 
     
    आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है जिनसे चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर के प्रआर राकेश, प्रआर रामसिंह, प्रआर महेंद्र सिंह, प्रआर  राजूलाल , आर जितेंद्र गोयल, आर मनोज पटेल, आर विशाल जादौन , आर सुनील बाजपेई एवं आर महेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment