इन्दौर - दिनांक ०५ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पॉचवे दिवस आज नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयबीर सिंह भदोरिया तथा डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में नगर सुरक्षा समिति परदेषीपुरा व्दारा प्रातः ९ बजे से तीन पुलिया पुलिस चौकी से दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट लगाने की अनिवार्यतः एवं हेलमेट से होने वाली सुरक्षा हेतु जनजागरण अभियान के रूप में रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में पूर्वीक्षेत्र यातायात के थाना प्रभारी एच.एस.रधुवंषी, परदेषीपुरा नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेष शर्मा, थाना परदेषीपुरा के सी.एस.पी.संयोजक जुगल किषोर गुर्जर, विष्णु वैद्य, सहित लगभग ६२ नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों व्दारा मोटर सायकल सवार तथा उसके पीछे बैठने वाले सवार ने हेलमेट लगाकर अभियान की शुरूआत करते हुए तीन पुलिया से पाटनीपुरा, मालवामील चौराहा,लेन्टर्न चौराहा,जंजीरवाला चौराहा, हुकुमचन्द्र धण्टाघर चौराहा,पलासिया चौराहा,गीताभवन चौराहा,व्हाईट चर्च चौराहा, होते हुए यातायात पार्क में १०.३० पर रैली समाप्त हुई ।
हेलमेट के प्रचार-प्रसार तथा दुर्धटनाओं की रोकथाम में हेलमेट की उपयोगिता के सम्बन्ध में दो पहिया वाहन विक्रेताओं की ओर, रैली का आयोजन किया गया । यह रैली ११.३० बजे दषहरा मैदान से रवाना होकर महू नाका, गंगवाल बस स्टैण्ड,राजमोहल्ला,बड़ागणपति,से वायरलेस टी से टाटा स्टील,किला टर्निग,महेष गार्ड,मरीमाता,पोलोग्राउण्ड, दरगाह चौराहा,राजकुमार ब्रिज,जीएसटीआयटीएस, अण्डरब्रिज,गॉधी चौक,नेहरू चौक,एम.वाय.एच. होकर व्हाईट से यातायात पार्क पर १२.३० बजे समाप्त हुई इस रैली में १८ दो पहिया वाहन चालक एवं सवारी व्दारा हेलमेट लगाकर हेलमेट का प्रचार-प्रसार किया गया । संस्थान के अधिकारियों के सहयोग से आय.टी.आय.नन्दानगर में यात्री वाहनों के चालकों का प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया। आज प्रातः११ बजे से ३ बजे तक संचालित इस प्रषिक्षण षिविर में ४० यात्री वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया । इस प्रषिक्षण षिविर में मुख्य प्रषिक्षण आर.के.शर्मा, तथा आर.आर.तिवारी, आय.टी.आय.नन्दानगर के समन्वयक अनिल शर्मा,यातायात विभाग के थाना प्रभारी यातायात पूर्वी एच.के.रधुवंषी,सउनि. जी.पाण्डे पूरे समय उपस्थित रहे।
ग्रुप कमांडर सुश्री आरती मोर्य तथा राकेष शर्मा के नेतृत्व में आर.आर.ग्रुप के बच्चों व्दारा महू नाका,राजबाड़ा,डीआरपी.लाईन,रीगल चौराह बस स्टैण्ड एवं रेल्वे स्टेषन पर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार एवं आम वाहन चालकों एवं नागरिकों में यातायात नियमों की जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । शहर के प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर आर.आय.ग्रुप के ३० बच्चों व्दारा बाद दोपहर ३ बजे से ५ बजे तक वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईष दी गयी तथा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट्स तथा स्टीकर्स का वितरण किया गया, शराब पीकर वाहन न चलाने बाबत् समझाईष दी गयी । यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से यातायात पूर्वी क्षेत्र में मोबाईल वाहन से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की गयी ।
पूर्वीक्षेत्र में आर. ९३९ जगदीष व्दारा एम.जी.रोड़,मधुमिलन,रेल्वे स्टेषन,बसस्टैण्ड, आर.एन.टी.मार्ग, ट्रेजर आयलैण्ड, पलासिया चौराहा, ए.बी.रोड़, मेगा मॉल,सायाजी,मंगल सिटी, पाटनीपुरा ,मालवामील तथा सेन्ट्रल मॉल पर यातायात नियमों का एनाउन्समेन्ट किया गया । द्यइसी प्रकार पष्चिम क्षेत्र में चलित वाहन व्दारा प्र.आर.१६३० कामेष्वर व्दारा एम.जी.रोड़,राजबाड़ा,सुभाष मार्ग,जवाहर मार्ग,गंगवाल बस स्टैण्ड,प्रताप चौक,डी.एम.कार्यालय,भॅवरकुॅआ चौक,सपना संगीता रोड़,मोती तवेला,नन्दलालपुरा तथा फृ्रटमार्केट में यातायात नियमों का प्रचार किया गया ।
No comments:
Post a Comment