इन्दौर -दिनांक ०२ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, नरेन्द्र, आनंद, सुनिल, नीरज, सर्वेष तथा गब्बर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को १९.२० बजे कालानी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, राजेष तथा इमाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को ११.३० बजे भमोरी कलाली के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बंषीलाल, अनिल तथा खेमचन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को १४.३० बजे मच्छी बाजार इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले छत्रीबाग इंदौर निवासी भारतसिंह पिता किषोरीलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को १९.२० बजे कालानी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, राजेष तथा इमाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को ११.३० बजे भमोरी कलाली के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बंषीलाल, अनिल तथा खेमचन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को १४.३० बजे मच्छी बाजार इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले छत्रीबाग इंदौर निवासी भारतसिंह पिता किषोरीलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment