इन्दौर
18 अक्टूबर 2016-पुलिस
थाना चंदन नगर पर फरियादिया मंजू सिंगार पति गोमा सिंगार निवासी भील कालोनी
मुसाखेडी इंदौर द्वारा रिपोर्ट की गई कि वह अक्सर बीमार रहती थी तो, आसपास
के लोगो एवं उसके काका की लड़की पवित्रा से सुना की चंदन नगर नालेपार रहने वाले
मोहसीन बाबा नाम का व्यक्ति दुआ, ताबीज, जडी
बूटियों एवं झाड फूंक से बीमारी ठीक कर देता है। तब वह अपने पति गोमा के साथ
मोहसीन बाबा से मुलाकात की तो, मोहसीन बाबा आसन पर बैठे हुऐ थे।
फरियादिया द्वारा बाबा को अपनी बीमारी के बारे में बताया तो उनके द्वारा उससे ईलाज
के नाम पर सोने चादी के जेबरात ले लिये गये, जब
बाद में फरियादिया ठीक नही हुई तो उसके द्वारा अपने जेबरात मोहसीन बाबा से वापस
मांगे जाने पर मोहसीन बाबा द्वारा जेबर देने से इंकार कर दिया। फरियादिया कि
रिपोर्ट पर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकार के ठगी के प्रकरणों में, ठगी
के शिकार हुए लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा, ऐसे
ठगी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध सखत कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के
मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के देखरेख
में पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, प्रकरण
के आरोपी मोहसीन बाबा पिता बब्बू खां निवासी नालेपार चंदन नगर इंदौर को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब दो लाख रूपये का
माल बरामद कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे
अन्य लोगों के साथ की गयी ठगी व माल बरामदगी के बारें में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी मोहसीन बाबा एक शातिर अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इसके विरूद्ध पूर्व
में पुलिस थाना एमआईजी में भी एक प्रकरण पंजीबध्द होना ज्ञात हुआ है तथा थाना चंदन
नगर में भी पूर्व में 420 भादवि के अपराध में गिरफ्तार किया जा
चुका है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शनमें, थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह
तोमर के नेतृत्व में उनि. अशरफ अली अंसारी, आर
पंकज सावरिया, आर. आरिफ खान, आर.
संजीव शर्मा तथा आर. अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment