Sunday, July 7, 2013

चैन एवं मोबाईल स्नेचर गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफत में

इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2013 - श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर द्वारा विगत दिनों अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक आहूत कर चैन स्नेचर्स पर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। प्रदत्त निर्देशों के परिपालन में श्री दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा द्वारा अधीनस्थ टीमों को चैन स्नेचर्स पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 
श्री दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा अपराध शाखा की टीमों को चैन स्नेचिंग के घटना स्थलों को चिन्हित कराया जाकर, टीमों को चिन्हित स्थानों के आसपास मुखबिर तैनात किये गये। इसी तारतम्य में अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दीक्षित एवं सउनि रोहित डेविड की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि संजय गांधी नगर एवं डॉक्टर कालोनी के कुछ लडके मोटर सायकल पर शाम को अंधेरे के समय विजय नगर क्षेत्र में घूमते है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है। 
सूचना की तस्दीक करने पर, पाया कि संजय गांधी नगर निवासी अभिषेक उर्फ बिटटू एवं डॉक्टर कालोनी का विवेक उर्फ बिटटू अपनी सीडीडॉन एवं पल्सर मोटर सायकल पर शाम के समय गाडियां बदल-बदल कर जाते है एवं रात्रि को गाडियों को छुपाकर रख देते है। संदिग्ध लडकों को हिरासत में लेने एवं कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चैन स्नैचिंग एवं मोबाईल स्नेचिंग की वारदाते करना स्वीकार की है। आरोपियों द्वारा अपने साथ अपराध में अन्य सहयोगियों का होना कबूल गया जिन्हे गिरफतार किया गया। अपराध शाखा द्वारा हिरासत में लिये गये अभिषेक उर्फ बिटू भास्कर पिता राकेद्गा भास्कर (18) नि0 247 संजय गांधी नगर अनूप टॉकीज के पीछे इंदौर, विवेक उर्फ बिटू खरे पिता संजय खरे (18) नि0 32/23 डॉक्टर कॉलोनी बीमा अस्पताल के पीछे नंदानगर इंदौर, मोहित चौहान पिता मुकेद्गा चौहान नि0 2/2 परदेद्गाीपुरा तुलसी कॉम्पलेक्स के पास इंदौर, प्रणय स्वामी उर्फ लक्की पिता राजेद्गा स्वामी (18) नि0 के-94 एमआईजी अनूप टॉकजी के पीछे इंदौर, रोहित विद्गवकर्मा पिता महेन्द्र कुमार विद्गवकर्मा (18) नि0 91 भाग्यश्री कॉलोनी विजयनगर चौराहे के पास इंदौर ने बताया कि वे अंधेरे का लाभ उठाकर चैन स्नेचिंग एवं मोबाईल स्नेचिंग की वारदाते किया करते थे। आरोपियों द्वारा थाना विजय नगर के अपराध क्रमांक 599/13 केफरियादी राकेश पिता रामस्वरूप शर्मा (29) नि0 सीएच 130 स्कीम नं. 74 से दिनांक 12.6.2013 को लूटी गई चैन, थाना विजय नगर के अप. क्र. 656/13 के 80 वर्षीय फरियादी समीर पिता सूर्यकांत राय निवासी एजी 237 स्कीम नं. 54 विजयनगर से लूटा गया मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीडी डॉन नम्बर एमपी-09/एलबी/9687 एवं बजाज पल्सर एमपी-09/एनवी/1806 भी जप्त की गई है। ़
आरोपीगणों के कब्जे से 08 अन्य मोबाईल भी जप्त किये गये है जिनकी तकनीकी जांच कराई जा रही है। आरोपियों का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है जो थाना विजय नगर के अपराध क्रमांक 476/13 मे संलिप्त रहे है। आरोपियों की अन्य वारदातों में संलिप्तता की सूक्ष्म जांच कराई जा रही है। 
आरोपियों की गिरफतारी में अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, ओमप्रकाश सोंलकी, एवं आरक्षकद्वय महेन्द्र, दीपक, जितेन्द्र परमार, सुभाष सूर्यवंशी की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment