Saturday, July 28, 2018

▪डकैती की योजना बना रहे कुखयात बदमाशों की गैंग, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में



मोबाईल छीनने की घटनाओ के देते थे अंजाम
आरोपीयो द्वारा बदल दिये जाते थे छीने हुए मोबाईल फोन के आई.एम.ई.आई नम्बर।
आरोपिगणों के कब्जे से चाकू व देशी पिस्टल भी बरामद  

इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2018- शहर में लुट/डकैती की वारदातों पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर, इनकें विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांचश्री अमरेन्द्रसिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की पुलिस टीमों को ऐसी प्रत्येक आपराधिक गतिविधि जो इंदौर शहर व उसके आसपास घटित हो रही जिनमें लिप्त रहे अपराधियों की धरपकड करनें के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करनें के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम को दिनांक 27.07.18 को मूखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि भंवरकुआ थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश मिलकर डकैती की योजना बना रहें है। पुलिस टीम द्वारा सूचना की सत्यता की जांच व अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मूखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहूचें सूचना मुताबिक बताये स्थान से 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्त में लिया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. मो. दाऊद पिता बबलू वकील एहमद जाति मंसुरी उम्र 19 साल नि. छत्रीपुरा दुलदुल घोडा इंदौर 2. सेफु ऊर्फ सर्फराज पिता मो. निशार जाति रहमानी उम्र 19 साल नि. नार्थ हरसिद्धि नाले के किनारे इंदौर 3. शाहिल खान उर्फ आरजू पिता अलाउद्दीन खान उम्र 20 साल नि.7 साउथ गफ्फूर खा की बजरिया मदीना बिल्डीग बडवाली चौकी थाना सदर बाजार इंदौर 4 मो. कैफ पिता शहीद खान उम्र 18 साल नि. 266 आजाद नगर अलफला रोड मुर्गी केन्द्र इंदौर व इनके एक फरार साथी  5. जाविर निवासी सदर बाजार बताया, जो अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।। आरोपिगणों के कब्जे से घातक हथियार पिस्टल व चाकू भी बरामद हुए है। आरोपीगणों से पुलिस पूछताछ की गई जिसमें मालूम हूआ कि आरोपीगण पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे है, आरोपी मो. दाऊद के खिलाफ थाना छत्रीपुरा में लडाई झगडे व मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध है। अन्य आऱोपी सेफु के खिलाफ भी लडाई झगडा व 307 भादवि जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। उक्त सभी आरोपीगणों से शहर में लगातार हो रही घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है, इन आरोपियों पर कई पुरानी घटनाओं को अंजाम देने की भी आशंका है जिसकी भी जांच की जा रही है। ये आरोपी मोबाईल चोरीयां, मारपीट जैसी घटनाओं में भी शामिल है। जिनकी पुष्टि सदर बाजार, भंवरकुआ, छत्रीपुरा थानों में पंजीबद्ध हुए प्रकरणों से की जा चुकी है । 
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी दाउद आटो रिक्शा चलाने का काम करता है पिछले कुछ दिनों आटों चालक व उसके साथियों व्दारा लूट की घटनाएं कारित करने की सूचनाए सामने आई है। आरोपियों से इन घटनाओं की पूछताछ की भी की जा रही है। आरोपीयो द्वारा कई क्षेत्रो में मोबाईल छीनने की घटनाओ को अंजाम दिया गया है व मोबाईल छीनने के बाद आई.एम.ई.आई. बदलने का भी काम आरोपीगणो द्वारा किया जा रहा था। सभी आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना भंवरकुआ पर अप.क्र. 485/18 धारा 399/402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे सभी आरोपियों से इंदौर शहर मे घटित अपराधो व उनमे शामिल आरोपीयो के अन्य साथियो के बारे मे पूछताछ कि जा रही है। संभावना है कि आरोपीगणो की शहर मे घटित कई अपराधो मे सलंग्नता की पुष्टी हो सकेगी।




No comments:

Post a Comment