इन्दौर-दिनांक 28
जुलाई 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा जिले के सभी
अधिकारियों को थानों व न्यायालय मे वर्षो से लंम्बित प्रकरणों के निराकरण हेतू, स्थायी वारन्टीयो
की तामिली के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री सिध्दार्थ बहुगुणा द्वारा स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 20.07.18 को पश्चिम क्षैत्र के सभी थाना प्रभारीयो को निर्देश जारी कर, स्थाई वारंटियों को
पकड़ने पर - 1. एक वर्ष से तीन वर्ष तक फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी पर नगद 1,000 रूपये, 2. तीन वर्ष से पांच
वर्ष तक फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी पर नगद 5,000 रूपये, 3. पांच वर्ष से अधिक अवधि से फरार
स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी पर नगद 7,000 रूपये ईनाम की उदघोषणा की गयी है।
उक्त आदेश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के
द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी के मार्गदर्शन में
स्थायी वारंटों की तामिली हेतु गंम्भीरतापूर्वक कार्यवाही करने हेतु थाना सदर
बाजार, मल्हारगंज व एरोड्रम के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस
टीमों का गठन कर स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
इसी तारतम्य में
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आसूचना
संकलन कार्य किया गया। पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर मुखबिर से प्राप्त
सूचना के आधार पर पुलिस थाना एरोड्रम, सदर बाजार, तथा मल्हारगंज की
टीमों द्वारा कुल 35 स्थायी वारंटियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार किये गये
स्थाई वारंटियों को संबंधित न्यायालयों में पेश किया जा रहा है।
माननीय न्यायालय के विभिन्न प्रकरणों
में उक्त आरोपीगण काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा उक्त
आरोपियों के स्थाई वारंट जारी किये गये थे। उक्त वारंटियों को आज दिनांक 28.07.18 को मल्हारगंज सर्कल के थानो पर से तैयार की गयी पुलिस टीमों द्वारा
कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा 5 स्थाई वारंटी, थाना मल्हारगंज
पुलिस टीम द्वारा 5 तथा थाना एरोड्रम पुलिस टीम द्वारा 25 स्थाई वारंटियों सहित कुल 35 स्थाई वारंटियों को
गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना
प्रभारी सदर बाजार श्री शंकर निगवाल, थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री अरविन्द
मंचार, थाना प्रभारी एरोड्रम रितेश यादव, उनि.योगेश राज, उनि. एस एस बघेल, उनि. ललीता डाबर, उनि. विवेक यादव, उनि. अर्पीत पाराशर, उनि. राहुल शर्मा, उनि.आलोक राघव, सउनि. कैलाश मिश्रा, सउनि. एम एल मीणा, सउनि.राजेश गौड़, सउनि.एल एस भदौरिया, प्रआर. प्रमोद सिंह, प्रआर. रज्जाक खान, प्रआर. रमेश
चंद्रवंशी, प्रआर. विजय सिंह,
आर. कृष्णा पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पांडेय, आर. अरविन्द सिंह , आर. रविन्द्र सिंह, आर. जबर सिंह, आर. धर्मेन्द्र
शर्मा , आर. संतोष घाटे,
आर. जितेन्द्र सांखला ,आर. दीपचंद्र, आर. रामजीलाल , आर. विकास, आर. माखन चौधरी
सैनिक अखिलेश सिंह की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment