Friday, March 13, 2020

पेट्रोल पंप संचालक को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर, 5 लाख रूपयें की मांग करने वाला बदमाश, पुलिस थाना महूं की गिरफ्त में



इंदौर - दिनांक 13 मार्च 2020- पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11 मार्च 2020 को फरियादी पेट्रोल पम्प संचालक एवं भारतीय जनता पार्टी महू के अध्यक्ष पीयूष पिता कैलाशचंद्र अग्रवाल नि. महू द्वारा थाने पर आकर रिपोर्ट कि अज्ञात बदमाश मोबाईल धारक, उनके मोबाइल पर फोन लगातार धमकी दे रहा है कि 5 लाख रुपये तत्काल दे दो नही तो गोली मार देगे और तुम्हारे  पेट्रोल पम्प में आग लगा देगें। उस बदमाश नें स्वंय का नाम शक्ति पहलवान बताया और धमकी देते हुये 5 लाख रुपये की माँग की उसके उपरान्त लगातार फोन कर-कर के धमकी देकर अपने आप को बाहुबली गुण्डा बताते हुये फिरौती की माँग कि जिस पर थाना महू में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन द्वारा तत्काल आरोपी की पतारसी कर उसे पकड़ने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तौलानी व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महूं श्री विनोद कुमार शर्मा  के मार्गदर्शन में  आरोपी बदमाश की पतारसी हेतु, पुलिस थाना महूं की टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। टीम द्वारा तत्काल सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं तकनीकी जांच के आधर पर पता लगाया कि उस व्यक्ति का नाम शक्ति सिह पिता दौलतराम कौचले है, जिसकी उसके घर पर जाकर तलाश की तो नही मिला। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र का जाल फैलाया गया तो सुबह पता चला कि उक्त बदमाश नावदा पंथ अहमदाबाद हाईवे के पास है। जिसके आधार पर तत्काल नावदा पंथ अहमदाबाद हाईवे के पास पतारशी एवं खोज बीन की तो उक्त बदमाश शक्ति सिह पहलवान एक आहते में मिला जिसे तत्काल घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। 
                आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा थाना महू में अपराधिक रिकार्ड होना स्वीकार किया तथा उसने अड़ीबाज कर पीयूष अग्रवाल को जान से मारने एवं उसके पेट्रोलपंप में आग लगाने की धमकी देकर 5 लाख रूपये मांगना स्वीकार किया। बदमाश शक्तिसिंह का आपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो इसके कई गंभीर अपराध थाना राऊ एवं महू में दर्ज है,  तथा आरोपी थाना राऊ का निगरानी बदमाश है। उक्त बदमाश की फिरौती मांगने की हरकत से महंू में सनसनी फैल गयी थी सोशल मीडिया पर भी इस घटना की काफी चर्चा हुयी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभय नेमा व उनकी  टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बदमाश की पतारसी की और घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार किया।
                उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महूं श्री अभय नेमा व टीम के प्र.आर. 553 विजय यादव, प्र.आर. 2766 जगमोहन जाट, आर. 1482 नीरज यादव, आर. 359 नरेन्द्र, आर. 229 श्याम, आर. 3757 धर्मेन्द्र एवं आरक्षक धर्मेन्द्र सायबर सेल अन्नपुर्णा का महत्वपुर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 5,000 रुपये के नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।



No comments:

Post a Comment