इन्दौर-दिनांक
13 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 13 मार्च 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 130 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
20
आदतन व 35 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 35
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
36
गिरफ्तारी एवं 138 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12
मार्च 2020 को 36
गिरफ्तारी एवं 138 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टें की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना
कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को,
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खुला मैदान भूरी टेकरी और सजोतिया फार्म हाउस
कनाड़िया इंदौर सें ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील
चैहान, हुकुमचन्द भिलाटे, सुरेश चैहान, तथा कोमल ढाकसे
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1150 रू. नगदी व ताश
पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 12 मार्च 2020 को 12.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में
लिप्त मिलें, 13/11 लाल गली इंदौर निवासी सफी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 150 रू. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये
गये।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 12 मार्च 2020 को 16.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर महेश टेलर की दुकान के पास ग्वाल कालोनी इंदौर सें
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, टपालघाटी खण्डवा रोड इंदौर निवासी महेश
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 कोे ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता
मंदिर के पास और समा्रट नगर चैराहा के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में
लिप्त मिलें, 239 जगन्नाथपुरी सिरपुर इंदौर निवासी इरफान और
आसीफ एवरफे्रस वाली गली समा्रट नगर सिरपुर निवासी शाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 3100 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रविन्द्र नगर गायत्री मंदिर के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 44
सूर्या अपारमंेट गैटरतिरुपति इंदौर निवासी विनय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 3240 रुपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध
देशी शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को 2015
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबे के पास सुलभ
काम्प्लेक्स के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 105
गांेविन्द नगर खारचा इंदौर निवासी जितेन्द्र उर्फ जुगनु पिता कान्तिलाल को पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाका
भट्टा निमार्णधीन पुल के पास परदेशीपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले,
97/2
परदेशीपुरा इंदौर निवासी अमित यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900
रु.18 क्वाटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपिया के घर के सामने आम स्थान ग्राम सोनगिर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते
मिलें, ग्राम सोनगिर थाना हातोद इंदौर निवासी गीताबाई को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 3860 रुपये कीमत की 19
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आनन्दीलाल का मकान रघुवंशी कालोनी मांगलिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते
मिलें, रघुवंशी कालोनी आनन्दीलाल का मकान मांगलिया थाना क्षिप्रा इंदौर
निवासी त्रिलोक पिता राधेश्याम मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रुपये कीमत की 300 क्वाटर व 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल
दिनांक 12 मार्च 2020 को 15.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर दौलतगंज अनारबाग काम्प्लेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप
से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 18 नार्थ बर्सिदी इंदौर निवासी इरफान
उर्फ फेरगा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को़, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध रूप से
हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, साईकृपा कालोनी मंदिर के पास झोपडा
खजराना इंदौर निवासी राकेश और गुरुनानक नगर इंदौर निवासी बद्री पवांर तथा 266
धीरज नगर खजराना निवासी राहुल काला को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
पृथक-पृथक अवैध चाकू जप्त किये गये।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को़, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बेरवा धर्मशाला के पास सुलभ काम्प्लेक्स और गीताचैक
पाटनीपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 229
अमर टेकरी इंदौर निवासी विशाल सरदार और 123 गीताचैक पाटनीपुरा निवासी मुकेश
उफ्र्र मुकरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छुरे जप्त
किये गये।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 को़, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटीदार
पेट्रोल पम्प के पास और अंग्रेजी वाईन शाप के पास बायपास रोड इंदौर से अवैध रूप से
हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, पानी की टंकी के पास बडा बडला खजराना
निवासी शाहबाज और सुहाना पार्क कालोनी के पास मुन्ना खान का मकान खजराना निवासी
अलीरजा पठान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 100 रुपयें व
पृथक-पृथक अवैध चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 12 मार्च 2020 को़ 14.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध रूप से
हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 252 शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी
हरीश यादव और 1439 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी आकाश तथा 253
कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी राजकुमार कुमांयु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 300 रुपयें व अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 को़, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोशन
कम्पाउण्ड पत्थर मुडला रोड पालदा और एप्पल तिराहा आटो रिक्शा स्टेण्ड सें अवैध रूप
से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, वसीम खान पिता फिरोज खान, सलीम
भाई, तथा अमित पिता सुरेश मराठा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 100
रुपयें व अवैध चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 को़ 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
शिवनगर चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम
रेवती इंदौर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ चिक्की पिता सोशन प्रसाद गुप्ता को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किये गये।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 को़ 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
टेंपु स्टेंड मुसाखेडी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
119
नार्थ मुसाखेडी इंदौर निवासी काका उर्फ गर्वित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध छुरा जप्त किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
12 मार्च 2020 को़ 19.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिमा चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार
लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 131 पीलिया खाल एलआरटी इंदौर निवासी ललित
मोची पिता छगनलाल मोंची को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त
किये गये।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल
दिनांक 12 मार्च 2020 को़ 13.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आरटीओ केशरबाग रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर
घूमतें/ले जाते मिलें, 58 आस्था पैलेस द्वारकापुरी इंदौर निवासी
सतीश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्मस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल
दिनांक 12 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन पार्किंग के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का
सेवन करते हुए मिलें, 29/2 मल्हार पल्टन इंदौर निवासी मो. शाहिल
और मल्टी 135 प्लेट नं. 02 श्रीनगर इंदौर
निवासी मों. शादाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 44 गे्रटर तिरुपति कालोनी सूर्या अपार्टमेन्ट इंदौर से मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
44 ग्रेटर तिरुपति कालोनी सूर्या अपार्टमेन्ट निवासी हिमांशु को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने
की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, जनता क्वाटर इंदौर निवासी अमन और मंयक
सेन तथा 245
कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी रोहन चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, किशोर पिता भय्यालाल प्रजापत, अंनत नारायण पंडिया पिता ओमप्रकाश
पंडिया, भैरु यादव पिता
गोविन्द यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की
पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2020 को
20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साउथ
गाडराखेडी रिहान आटा चक्की के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, 26 साउथ गाडराखेडी
निवासी विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की
पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment