·
·
आरोपियों के
कब्जें से चोरी की 5 मोटरसाईकिल
कीमती 4 लाख रूपये की
जप्त।
·
आरोपियों की
कब्जें से 16 लीटर अवैध
जहरीली शराब भी जप्त की गई।
इन्दौर दिनांक 13 मार्च 2020 - शहर मे वाहन चोरी की वारदातों को
रोकने एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा दिये गये है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री मो यूसुफ कुरैशी व अति
पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-2 श्री राजेश
रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस के एस तोमर के द्वारा
थाना प्रभारी तिलक नगर श्री धमेंद्र शिवहरें एवं उनकी टीम को इस दिशा मे कार्यवाही
करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गयें।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर
अपचारी बालक को थाना तिलक नगर के अपराध क्र 75/20 धारा 379 भादवि को ग्रेटर ब्रजेश्वरी से चोरी
की गई सुजुकी मोटर सायकल के साथ पकडा गया। पूछताछ पर अपचारी बालक ने बताया कि उसके
साथी राजु उर्फ राजेश पिता कैलाश कोरकु ठाकुर उम्र 26 साल निवासी ग्राम रामपुरा कला थाना सिद्धीगंज आष्टा सीहोर हाल पता गुप्ता
जी का मकान पालदा इन्दौर व आशीष पिता भारत बचानिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम धनतलाव थाना कमलापुर जिला देवास के साथ वाहन चोरी करते
थे। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजु उर्फ राजेश को सांची पाईंट
स्कीम न 140 सर्विस रोड से हीरो सीडी डीलक्स
एमपी 09 एमएक्स 0759 के साथ पकडा आरोपी की तलाशी लेने पर 10 लीटर अवैध जहरीली शराब मिली। इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा एक अन्य साथी
आशीष को पंजाब नेशनल बैंक के पीछे स्कीम न 140 से काले रंग की पल्सर बाईक एमपी 09/एनटी 1514 के साथ पकडा गया, आरोपी के पास से 6 लीटर
अवैध जहरीली शराब जप्त की गई। पुछताछ पर आरोपियों के द्वारा उक्त गाडिया थाना
तेजाजी नगर व संयोगितागंज से चोरी करना बताया। तथा आरोपीगणों के द्वारा दो अन्य
मोटर सायकल एमपी 09/क्युएल 7740 टीवीएस अपाचे व पैशन प्रो एमपी 09/क्युएम 0304 को भंवरकुआ व संयोगितागंत से चोरी
करना बताया, जिनको पुलिस टीम द्वारा जप्त कर लिया
गया है। आरोपी राजेश एवं आशीष के विरूद्व आबकारी अधीनियम मे अपराध पंजीबद्व कर
कर्यवाही की गई है। आरोपी राजेश शातिर वाहन चोर एवं लुटेरा है जिसके विरूद्ध थाना
आजाद नगर पर 4 प्रकरण तथा थाना कनाडिया पर 3 प्रकरण पंजीबद्ध है।
उक्त
कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलक नगर श्री
धर्मेद्र शिवहरे, उनि गुलाबसिंह रावत, सउनि देवीलाल अहिरिया, सउनि कत्यानि शंकर मिश्रा, प्रआर 2006 प्रदीप वर्वे, आर 2776 अशोकसिंह, आर 1655 दिलीप, आर 1498 हेमंत दुवे, आर 3602 कैलाश, आर 3599 राजेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment