इन्दौर-दिनांक
13 नवंबर 2017-शहर में चोरी, नकबजनी आदि की
वारदातों पर नियत्रंण हेतु, मुखबिर
तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर
कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों
को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक
सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही
करते हुए, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा मोटर सायकल चुराने वाले तीन आरोपियों,
चोरी
की 6 मोटर सायकल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश
लगाने के लिये, गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु, नगर
पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री
बी.एल. मण्डलोई व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी के तारतम्य में पुलिस
थाना अन्नपूर्णा को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, एक 20-22साल
का लड़का जिसने सफेद रंग का टीशर्ट एवं काले रंग की पेंट पहनी है, एक
हीरोहोण्डा पेशन प्लस मोटर सायकल को सस्ते दामों पर बेचने के लिये खड़ा हुआ है।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा एक टीम को तत्काल मौके पर पहुंचाया गया। टीम
द्वारा खरीददार बनकर उक्त संदिग्ध को को पकड़ा गया, जिससे गाड़ी के
संबंध में पूछताछ करने पर चोरी की होना बताया गया। आरोपी ने अपना नाम शाहरूख पिता
अब्दुल कादिर शेख (23) निवासी 38 ग्रीन पार्क
कालोनी इन्दौर बताया, जिसके कब्जे से हीरो होण्डा पेशन क्रं एमपी-09/एमएच-1581
जप्त की गयी, जो उसने चार दिन पहले धनश्री नगर इंदौर से
चुराई थी। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथियों शाहरूख उर्फ एमडी एवं एक
अपचारी बालक के साथ मिलकर गाड़िया चुराते थे, इन्होने अभी तक
सात मोटर सायकलें चोरी करना बताया। आरोपी शाहरूख शेख की निशादेही से एक टीवीएस
अपाचे क्रं एमपी-09/एमजेड-3231 जप्त की,
जो
उसने मालगंज इन्दौर से 8-9 महिने पहले चुराई थी तथा उसके साथी
अपचारी बालक के कब्जे से दो मोटर सायकल हीरोहोण्डा स्पेलेन्डर क्रं एमपी-09/जेएन-5354
एवं होण्डा शाईन क्रं एमपी-09/एनएच-3997 जप्त की गयी,जो
इन्होने क्रमशः अहीरखेड़ी व सुदामा नगर से चुराना बताया। पुलिस टीम द्वारा इनके
तीसरे साथी शाहरूख उर्फ एमडी पिता शकील शाह निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर को
भी पकड़ा गया है, जिसके कब्जे से होण्डा एक्टिवा क्रं एमपी-09/एसपी-1530
एवं हीरो होण्डा पेशन क्रं एमपी-09/एमबी-1072 जप्त की गयी है,
जो
उसने जूनी इन्दौर एवं छत्रीपुरा क्षेत्र से चोरी करना बताया है साथ ही उसने एक
हीरो होण्डा स्पेलेन्डर विज्ञान नगर से
चुराई थी, जिसे बदनावर में एक व्यक्ति को बेचना बताया है, जिसकी
तलाश की जा रही है। पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर,
इनके
कब्जे से कुल 6 दोपहिया वाहन कीमती करीब दो लाख रू. के बरामद
किये गये है। आरोपियों से अन्य वारदातों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही
है।
उक्त शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल. मण्डलोई,
उनि
तोसिफ अली, सउनि सोभाग सिंह पंवार, सउनि बी.एस.
कुशवाह तथा प्रआर. 2641 बृजभूषण शक्तावत की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment