इन्दौर-दिनांक
13 नवंबर 2017-शहर में अपराध में नियत्रंण हेतु,
मुखबिर
तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थो की तस्करी
करने वालों पर नकेल कसने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी
अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन
में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैध मादक
पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले, दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता
प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थ
की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत् निगाह रखी जाकर गम्भीरता
से कार्यवाही करने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री
मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को
निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की
दस्तूरगार्डन के पीछे स्कीम 71 सर्विस रोड़ के पास दो व्यक्ति अपाचे
मोटर साईकिल नंबर एमपी-09/वीसी-0516 से अवैध गांजा
लेकर किसी को डिलेवरी देने के लिये आने वाले है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही
करते हुये पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आने जाने वाले टू व्हीलर वाहनों की
चैकिंग की गई जिसमें उक्त नंबर की अपाचे मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हे
टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका एवं उनके पास ली हुई थैली चेक किया तो गांजा होना
पाया गया। पूछताछ करने पर इन्होने अपने नाम विनोद पिता बसंत सिंह चौहान निवासी ग्राम
भोपालिया स्कूल फालिया थाना बखतगढ जिला अलीराजपुर एवं दूसरे ने अपना नाम निर्भय
सिंह पिता कैलाश जाति बंजारा निवासी ग्राम दूधियाखेडी थाना राजौद जिला धार का होना
बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 किलो गांजा किमती 40,000/-रूपये
का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के विरूध्द 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही
की गयी है। पुलिस द्वारा इनके साथ में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ
की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंहतोमर के नेतृत्व में उनि. एस. एस.
राजपूत, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर. राकेश सिंह, आर.
आरिफ खान तथा आर. पंकज सावरिया ,की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment