Friday, August 1, 2014

कावड़ यात्रा यातायात व्यवस्था

• 1.दिनांक 02.08.2014 को  प्रात: 9 बजे से गोलू  अग्निहोत्री के नेतृत्व से सिरपुर पेटªाेल पम्प -ि’वामंदिर से कावड़ यात्रा निकाली जायेगी जो गंगवाल बस स्टैण्ड, राजमोहल्ला बड़गाणपति,जिन्सी से किलामैदान महे’ा गार्ड मरीमाता से उज्जैन रोड़ जायेगी ।  उपरोक्त काडव की यातायात व्यवस्था हेतु निम्नानुसार डायवर्सन रहेगा :-
• जब यात्रा सिरपुर तलाब से रवाना होगी तब धार से आने वाले बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तन नावदा पंत से बिजासन होकर सुपर कॉरिडोर रहेगा ।
• गंगवाल बस स्टैण्ड की ओर से धार तरफ जाने वाले बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तन गंगवाल से महूनाका,फुटीकोठी,केट होते हुए राजेन्द्र की ओर जा सकेगें ।
• जब यात्रा गंगवाल से बड़ा गणपति तरफ जायेगी तब बड़े वाहनों मार्ग परिवर्तन गंगवाल से एवं बड़ा गणपति से किया जावेगा ।
• जब यात्रा बड़गाणपति पर आवेगी तब वायरलेस तरफ से आने वाले बड़े वाहनेां का मार्ग परिवर्तन वायरलेस से एवं अग्रसेन चौराहे होगा ।
• सुभाष मार्ग से बड़गाणपति तरफ आने वाले बड़े वाहनों मार्ग परिवर्तन खडखडि़यापुल एवं रामबाग,ईमली बजार से किया जावेगा ।
• जब यात्रा किला मैदान से महे’ा गाड़ की तरफ जायेगी तब वाहनों का मार्ग परिवर्तन टाटा स्टील एवं महे’ा गाड़र् से रहेगा ।
• जब यात्रा मरीमाता उज्जैन रोड़ रहेगी तो बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तन भौंरासला पुराना नाका पोलोग्राउण्ड भण्डारी मिल से रहेगा ।  
• यात्रा का सामान्य यातायात एंव छोटे दुपहिया वाहन कावड़ यात्रा के सामानान्तर संचालित करने की व्यवस्था की जायेगी जो जिनको प्रत्येक चौराहों एवं तिराहों से क्राॅसिंग सुविधा भी यथावत दी जायेगी ।
• नोट :-उपरोक्त यात्रा से सम्बधित मार्गो पर समय-समय पर सिटीवेन,टाटा मेजिक,आटोरिक्’ाा सिटीबस का आव’यकतानुसार मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।

No comments:

Post a Comment