Monday, August 17, 2020

· अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्द थाना राजेन्द्र नगर द्वारा बडी कार्यवाही



·        थाना राजेन्द्रनगर द्वारा 1 किलो 300 ग्राम गांजा बेचते हुये आरोपी सोनू पाटीदार को मय एक्टिवा सहित किया गिरफ्तार
·        आरोपी के विरूद्द पूर्व से अवैध शराब तस्करी के अनैक अपराध पंजीबद्द होकर न्यायालय विचाराधीन है
                       
इंदौर - दिनांक 17 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरीनारायणचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ड्रग माफिया के विरूद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु  निर्देशित किया गया था
                        उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर श्री सुनिल शर्मा द्वारा मादक पदार्थ की धरपकड हेतु एक टीम बनाई एवं दिनांक 16.08.2020 को मुखबिर द्धारा सूचना दी गई कि सोनु पिता नरसिंह पाटीदार एक सफेद रंग की एक्टिवा गाडी क्रमांक एम पी 09 - 8127 की डिक्की में अवैध रुप से गांजा रखकर हुकमाखेडी मल्टी के सामने  खडा है मुखबिर की सूचना के आधार टीम द्धारा भैरु बाबा मंदिर के सामने आम रोड पर सोनू पाटीदार को फोर्स पंचान की मदद से घेराबंदी कर पकडा उसके कब्जे की एक्टिवा क्रमांक MP09SG8127 की डिक्की मे मादक पदार्थ 1 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्द अपराध क्र. 426/2020 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्द किया गया है।
                        प्रकरण का आरोपी सोनू पिता नरसिंह पाटीदार उम्र 32 साल नि.21 सी बृजविहार कालोनी थाना अन्नपुर्णा इन्दौर 21 सी ब्रज विहार कालोनी अन्नपूर्णा के विरूद्द थाना अन्नपूर्णा ,राजेन्द्र नगर राऊ में पूर्व से करीब 15 अपराध पंजीबद्द होकर न्यायालय विचाराधीन है
                        उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर श्री सुनील शर्मा, उप निरी0 दशरथसिंह चौहान, आरक्षक 2958 प्रदीपसिंह बघेल ,आर.3949 रविकान्त शर्मा की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है



No comments:

Post a Comment