Saturday, February 23, 2019

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना कें तहत स्कूलों के बच्चों को करवाया जा रहा है, शहर के एतिहासिक व प्राकृतिक महत्व के स्थानों का शैक्षणिक भ्रमण।



इंदौर- 23 फरवरी 2019- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय स्कूलों बच्चों को इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र एवं स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में इन बच्चों को स्कूलों के शिक्षक व एसपीसी के प्रशिक्षकों द्वारा इन्दौर शहर एवं आसपास स्थित एतिहासिक महत्व व प्राकृतिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण करवाकर, आवश्यक जानकारियां प्रदान की जा रही है। 
इसी श्रृंखला में आज दिनांक 23.02.19 को शासकीय अत्रीदेवी माध्यमिक विद्यालय सुदामा नगर इंदौर के छात्रों को नगर निगम कें कचरा प्रबंध प्लांट का भ्रमण करवाते हुए, उन्हे कचरा प्रबंध प्लांट मे होने वाली पुनचर्कण प्रक्रिया के बारें मे बताया गया। इस दौरान बच्चों को शहर से किस प्रकार कचरा एक्त्रीकरण किया जाता है और उसे प्रोसेसिंग के लिये ट्रेचिंग ग्राउंड पर लाकर, उसकी निपटान प्रकिया कें बारें मे जानकरी दी गयी। साथ ही नगर निगम द्वारा की शहर में चलाये जा रहें सफाई अभियान के लिये किये जा रहे कार्यो के बारें में बताते हुए हम सभी को अपने शहर को स्वच्छ बनायें रखने के लिये ध्यान रखने वाली बातों की समझाईश भी दी गयी। बच्चों को साथ ही इन्दौर रियासत की महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर, सूबेदार मल्हारराव होलकर, श्रीमंत खांडेराव, पुत्र मालेंराव की समाधी स्थल, छत्रीबाग की छत्री पर भ्रमण करवाकर, इनके एतिहासिक महत्व के बारें में जानकारी दी तथा उन्हे वैष्णव देवीधाम प्रसिद्ध मंदिर भी ले जाया गया। बच्चों को सैफी नगर रेल्वे स्टेशन पर ले जाकर टिकिटिंग, रेल्वे अप/डाउन गाडियों कें शेड्‌यूल, रेल्वे सिग्नल और रेल्वे फाटक पर सुरक्षा व बचाव कें बारें मे आवश्यक सामान्य जानकारी से भी उन्हे अवगत करवाया गया। 
आज ही एक और स्कूल शास. कन्या माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा की छात्राओं को रालामंडल व उज्जैनी का भ्रमण करवाया गया। बच्चो ने इस दौरान आस पास की हर चीज के बारें में बड़ी जिज्ञासा के साथ जानकारी प्राप्त की व  खूब एन्जॉय किया गया।

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत स्कूल के बच्चों को नर्मदा-गंभीर लिंक परियोजना स्थल, नर्मदा-क्षिप्रा संगम स्थल उज्जैयनी, देवधरम फिल्टर प्लांट, रालामंडल, चिड़ियाघर आदि स्थानों का भ्रमण करवाया जा रहा है और इन्हे इस संबंध मे आवश्यक सामान्य जानकारीयां दी जा रही है।



No comments:

Post a Comment