इन्दौर-दिनांक
14 जनवरी 2018- आज दिनांक 14 जनवरी 2018 को
उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के
निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय, इन्दौर श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन
में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक यातायात, इन्दौर श्री प्रदीप सिंह चौहान एवं उप पुलिस
अधीक्षक यातायात श्री बसंत कौल, श्री सुनील शर्मा, श्री
आर.एस. ठाकुर, श्री रामेश्वर चौबे व्दारा जिला इन्दौर में
पहली बार इन्दौर शहर के 123 स्कूल के लगभग 4000
चालक, परिचालक, महिला परिचालकों एवं स्कूलों के यातायात
प्रभारियों हेतु यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की
मुखय अध्यक्षता कलेक्टर इन्दौर श्री नितीन वरवडे, द्वारा की
गई। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस
महानिरीक्षक, शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा
सभी 4000 चालक, परिचालक, महिला परिचालकों
एवं स्कूलों के यातायात प्रभारियों को संबोधित किया गया और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका
से परिचय कराया गया। अपने उद्बोधन के
दौरान श्री मिश्र द्वारा बताया गया कि किस प्रकार एक चालक द्वारा नकेवल अपनी जान
अपितु अन्य सवारी बच्चों एवं मार्ग पर चलने वालों को सुरक्षित रख सकता है। इतना ही नही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि
किस प्रकार परिवार में आकस्मिक दुर्घटना होने पर परिवार प्रभावित होता है । उनके द्वारा डीपीएस स्कूल में हुई दुर्घटना का
जिक्र करते हुये वाहन चालक राहुल एवं घटना के प्रभावित 4 बच्चों को
श्रृद्धांजली स्वरूप 2 मिनट का मौन भी रखा गया जिसके पश्चात् सभी
लोगो द्वारा श्री नितीन वरवडे, कलेक्टर इन्दौर के सानिध्य में एक शपथ
इस प्रकार ली गई जिसके अंश निम्नानुसार है :-
बस
चालकों/परिचालकों शपथ
मै
शपथ लेता हॅू कि मै
उसी
बस का संचालन करूंगा-
जिसकी गति सीमा 40 किमी निर्धारित होगी।
जिसमें जीपीएस सिस्टम लगा होगा।
जिसमें अग्निशमन यंत्र लगा होगा।
जिसमें प्राथमिक चिकित्सा पेटी लगी
होगी।
जो बस पीले रंग की होगी तथा आगे-पीछे
स्कूल बस लिखा होगा।
मै नशे की हालत में चालन नही करूंगा।
आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने पर बस का
संचालन नही करूंगा।
दो से अधिक चालान बनने पर बस का संचालन
नही करूंगा।
कम से कम 5 वर्ष का हेवी लायसेंस का अनुभव हो तभी
वाहन चलाउंगा।
बच्चों को बैठाने से पहलेवाहन को पूरी
तरह से चेक करूंगा ।
मै यातायात के समस्त नियमों का पालन
करूंगा।
कार्यक्रम के दौरान वाहन
चालक/परिचालकों एवं प्रभारियों से व्यवहारिक समस्याओं को जानने की कोंशिश भी की गई
तथा आश्वासन दिया गया कि वे अपना पक्ष स्कूल प्रबंधन को रखे तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा
यदि उक्त समस्याओं का निदान नही किया जाता है तो वे अपनी लिखित शिकायत यातायात
पुलिस के अधिकारियों को भी कर सकते है ।
कार्यक्रम के अंत में दुर्घटनाएं कम
करने और वाहन में किसी भी प्रकार की कोई कमी होने पर स्वयं की जिम्मेदारी मानकर
वाहन नही चलाने का संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम में आभार उप पुलिस अधीक्षक
यातायात जोन-1 श्री बसंत कौल, द्वारा व्यक्त
किया गया। उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी
रहेगी।
No comments:
Post a Comment