Sunday, January 14, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 73 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 30 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 43 आरोपियों, इस प्रकार कुल 73 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

10 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को 02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खटके वाली गली डमरू उस्ताद चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 113/6 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी पवन पिता मुंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीगयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 23 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को 01 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वाराकल दिनांक 13 जनवरी 2018 कों 22.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गली नं. 10 मिश्रीवाला रोड़ चंदन नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीं रहने वाले इम्तियाज पिता मुमताज अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 425 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।     
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 कों 19.00 बजे, चाय की गुमटी के पीछे ग्राम मांचल से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, ग्राम मांचल के रहने वाले राहुल पिता श्यामलाल सरगरा, गोलू पिता डगा, राजा पिता नानूराम तथा कन्हा पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।       
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदन नगर चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ई-सेक्टर चंदन नगर इंदौर निवासी ललिता बाई पति रूपेश ठाकुरको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को मोहन टॉकिज के पीछे सारवन मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 3128 तेली मोहल्ला महूं निवासी सुनिल पिता मदनलाल मेहना तथा सारवन मोहल्ला महूं निवासी शरीफ उर्फ बबलू पिता रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment