Thursday, December 6, 2012

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 28 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 03.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हुकुमचन्द्र धर्मद्गााला से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले परवेज, भपेन्द्र, किद्गाोर, रतन, मनोज, सोनू, भूषण, पिंकेद्गा, नितिन, रविन्द्र, कमलेद्गा, महेन्द्र, जयसिंह तथा रविराज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 35 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 15.30 बजे अलका टॉकीज के सामने गली से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सिकन्दर, अजय, ताहिर तथा गोविन्द कोपकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5 हजार 430 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 14.00 बजे सीमेंट गोडाउन का मैदान विश्रांती चौराहा से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 334 द्गिावाजी नगर निवासी अंकित पिता भारत सिंह (20) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 4 हजार 120 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 14.45 बजे सीमेंट गोडाउन का मैदान विश्रांती चौराहा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, बबलू तथा नरेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 520 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 20.30 बजे ई सेक्टर चंदननगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अमीन, फरीद, फिरोज तथा अकमर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि मेलिप्त मिले रेल्वे कॉलोनी कोदरिया निवासी केद्गाव पिता गणपत (52) तथा बडा वस्ती महूं निवासी मोह. शरीफ पिता छोटू (33) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1145 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment