Thursday, December 6, 2012

आरक्षक भर्ती परीक्षा 2012 की विस्तृत जानकारी

इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2012-  मध्यप्रदेद्गा पुलिस विभाग के आरक्षकों के विभिन्न सवंर्गो में उम्मीदवारों के चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 30 सितम्बर 2012 को मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा सम्पन्न कराई गयी। लिखित परीक्षा के परिणाम 30 नवम्बर को घोषित किए जा चुके है, जिसमे कुल 29 हजार 98 उम्मीदवार सफल हुए है। उम्मीदवारों की लिखी गई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उपरांत शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट प्रदेद्गा के चार केन्द्रों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर तथा जबलपुर मे ंआयोजित किये जावेगें। इंदौर मे पुलिस प्रद्गिाक्षण शाला, रेसीडेंसी एरिया (पीटीएस भील पल्टन) में उक्त शरीरिक प्रवीणता परीक्षा 14 दिसम्बर 2012 को शुरू होगी। प्रतिदिन 1000 उम्मीदवारों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आयोजित की जावेगंी। जिसमे 800 मीटर दौड का एक इवेण्ट शामिल होगा। 
उम्मीदवारों को शरीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड में शामिल होने के लिए केन्द्र सरकार/ राज्य सरकार अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय द्वारा जारी कोई एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा जैसे मोटर ड्राईविंगलायसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्याालय/महाविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र आदि। 
सर्वप्रथम शरीरिक प्रवीणता परीक्षा समिति द्वारा उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्र की जॉच की जावेगी, जिसमे योग्य पाये गये उम्मीदवारों को ही शरीरिक प्रवीणता परीक्षा मे शामिल किया जावेगा। योग्य पाये गये उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियॉ जमा कर उम्मीदवार को कार्ड प्रदाय किया जावेगा। इस हेतु कार्ड का निर्धारण किया गया है। इस कार्ड पर समिति के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर होने के पश्चात केन्द्र की सील लगायी जावेगी। बाद में यदि कोई त्रुुटी पाई जामी है तो इस हेतु समिति उत्तरदायी होगी। इस भर्ती कार्ड पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर कराकर उसका फोटोग्राफ लगाया जावेगा तथा शारीरिक प्रवीणता परीक्षा परिणाम भरे जावेगें। प्रत्येक अभ्यार्थी से 03 फोटोग्राफ लिये जावेगे जिनमे से एक आवेदन पत्र, दूसरा भर्ती कार्ड पर लगाया जावेगा तथा तीसरा रिकार्ड मे रखा जावेगा। इन तीनों फोटोग्राफ के पृष्ठ भाग पर अभ्यार्थी का नाम, जिले का नाम, व हस्ताक्षर होगें। साथ ही उम्मीदवार के हस्ताक्षर, अंगुल चिन्ह तथा फोटो लगाये जावेगें ताकि संदेह की स्थितिमें उम्मीदवार द्वारा मूल आवेदन मे किये हस्तक्षरो तथा अंगुलि चिन्ह से तुलना तथा मिलान किया जा सके। 
उम्मीदवार अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति या पररूप धार करने वाले व्यक्ति को शामिल न कर सके, इसे रोकने के लिये गहराई से छानबीन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। आरएफआईडी टैग का उपयोग कर पूरी परीक्षा कम्प्यूटराइज्ड होगी। किसी भी तरह के छल अथवा अनियमितता करने पर उम्मीदवार की पात्रता रदद्‌ की जाएगी एवं उसके तथा सह अपराधियों के विरूद्ध दाण्डिक कार्यवाही की जावेगी। उम्मीदवार के मित्र/अभिभावक/परिवारजन किसी को भी परीक्षा परिसर मे आने की अनुमति नही होगी।

No comments:

Post a Comment