Saturday, March 5, 2011

लाखो का क्रिकेट का सट्टा क्राईम ब्रांच ने पकडा

इन्दौर -दिनांक ०५ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना के आधार पर श्रीलंका तथा आस्ट्रेलिया के मध्य विष्वकप क्रिकेट मैच पर सट्टा लेते हुए वैभव लक्ष्मी नगर साई कृपा कॉलोनी थाना खजराना में दो आरोपियो को क्राईम ब्रांच द्वारा पकडा गया है।
        उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में उपनिरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया , आरक्षक दीपक पवांर, रजाक खान तथा दिनेष सरगैया द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर १२ वैभव लक्ष्मीनगर साईकृपा कॉलोनी इंदौर में दबिष देकर उज्जैन का कुख्यात सटोरिया राजू उर्फ राजेष पिता श्यामलाल सूर्यवंषी (३०) निवासी राजीव नगर उज्जैन तथा अंबालाल पिता भगवानदास अहिरवार (४१) निवासी १२ वैभव लक्ष्मीनगर साईकृपा कॉलोनी इंदौर को श्रीलंका तथा आस्ट्रेलिया विष्वकप क्रिकेट मैच पर सट्टा लेते हुए पकडा। आरोपी राजू उर्फ राजेष पूर्व में उज्जैन में सट्टा लेते हुए कई बार पकडा जा चुका है इसलिये वहॉ की पुलिस इसे पहचानती थी । विष्वकप में सट्टा कार्य करने हेतु इसिलिये राजू उर्फ राजेष ने उज्जैन छोडकर इंदौर में छिपकर रह रहा था। आरोपियो से सट्टा सामग्री में एक टीवी, एक सेटअप बॉक्स, ०८ मोबाईल, एक वाईस रिकार्डर, एक कैल्युकेलटर, कई चार्जर, कई सारी सिम कार्ड तथा हिसाब किताब का रजिस्टर जिसमें करीबन ८-१० लाख रूपये सट्टे का हिसाब पाया गया। दबिष के दौरान आरोपियो द्वारा मकान की दूसरी मंजिल पर अंदर से कमरा बंद कर सट्टा संचालित किया जा रहा था जिसे क्राईम ब्रांच टीम द्वारा जनगणनाकर्मी बनकर चतुराई से दरवाजा खुलवाया गया । मौके पर खजराना पुलिस भी पहुॅच गई थी जिन्हे आरोपी मय सट्टा सामग्री के अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किये गये।

No comments:

Post a Comment