इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जे.जी चौकसे की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखवीर की सूचना के आधार पर भेरूगढ जेल जिला उज्जैन में बंद पैरोल से फरार आरोपी रहीम पिता अब्दुल रजाक नि0 जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर को पकड़ा तथा उससे पूछताछ करते आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी अकरम लाला का साथी होकर न्यायालय द्वारा हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। आरोपी जेल से पैरोल पर छूटने के दौरान फरार हो गया था, जिस पर थाना भेरूगढ़ उज्जैन पर अप0क्र0 277/10 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भेरूगढ़ उज्जैन के सुपुर्द किया गया ।
आरोपी को गिरफ्तार करने में प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक बशीर, रविन्द्र कुशवाह, राजभान, ओंकारशुक्ला, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, ओमप्रकाश सोंलकी, सुभाष सुर्यवंशी, दीपक वर्मा, का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी को गिरफ्तार करने में प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक बशीर, रविन्द्र कुशवाह, राजभान, ओंकारशुक्ला, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, ओमप्रकाश सोंलकी, सुभाष सुर्यवंशी, दीपक वर्मा, का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment