Monday, June 25, 2018

इन्दौर पुलिस के विभिन्न थानों को प्रदाय की गयी नई (बोलेरो) गाड़िया




इन्दौर-दिनांक 25 जून 2018- पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व कार्यक्षमता में वृद्धि करने के उद्‌देश्य से म.प्र. शासन द्वारा इन्दौर पुलिस में थानों के लिये 8 नई बोलेरो गाड़ियां प्रदाय की गयी है। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में उक्त गाड़ियों को थानों में कार्यवाही को सुविधाजनक बनानें हेतु आवश्यक इक्वीपमेंट से सुसज्जित कर पूर्ण रूप से तैयार करवाकर, आज दिनांक 25.06.18 को डीआईजी कार्यालय रानी सराय इन्दौर से, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
                उक्त 8 नई गाड़ियों को इन्दौर जिलें के पुलिस थानों- सिमरोल, किशनगंज, मानपुर, संयोगितागंज, आजाद नगर, एरोड्रम, कनाड़ियां तथा छोटी ग्वालटोली थानों के सुपुर्द किया गया है। इन गाड़ियों के मिलने से इन थानों की कार्यप्रणाली व पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनानें सुविधा होगी। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री सुरेन्द्र पाल सिंहराठौर, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर, सूबेदार श्री योगेश राजपूत व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।




No comments:

Post a Comment