Sunday, October 14, 2018

5000 रुपये का ईनामी व फरार शराब माफिया बाबू डॉन, अवैध शराब सहित पुलिस थाना सांवेर द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पूर्व में पंजीबद्ध अपराधों मे फरार चल रहें ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक मंहू/देहात श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी एमएस परमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सांवेर श्री एमपी वर्मा व उनकी टीम द्वारा 5 हजार रूपयें के फरार व ईनामी आरोपी शराब माफिया बाबू डॉन को पकडनें में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना सांवेर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01.09.18 को कालें रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी-20/एचए-9876 को अवैध शराब परिवहन करते रंगे हाथो पकडा था, जिसमें से मौके पर वाहन चालक दीपक पिता हेमराज उम्र 22 साल निवासी सांवेर को गिरफ्तार किया था तथा शराब माफिया बाबू डॉन उर्फ छतरसिहं पिता नाथू निवासी बडोदिया खान वाहन छोडकर मौके से फरार हो गया था। जिस पर पुलिस थाना सांवेर पर अपराध क्रमांक 368/18 धारा 34(2) अबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था। घटना दिनांक से ही आरोपी बाबू डॉन लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा 5000 रुपये कें ईनाम की उद्‌घोषणा की गई थी।
      पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 13.10.18 को मुखबिर की सूचना के आधार पर फरार ईनामी बदमाश बाबू डॉन पिता नाथू सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी बडोदियाखान को सफेद कार स्वीफ्ट बिना नंबर की कार में रखी, अवैध शराब की 7 पेटिया कीमती 18000 रुपये के साथ पकडा गया। मौके से अन्य दो साथी कैलाश व सौदान फरार हो गये, जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा कीजा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सांवेर श्री एम.पी. वर्मा, स.उ.नि विरेन्द्र सिंह गौर, आरक्षक 3453 सुजय मिश्रा तथा आर. 3661 सुमित रजक का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment