Friday, May 11, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 132 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 11 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 58 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 74 आरोपियों, इस प्रकार कुल 132 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 आदतन, 15 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मई 2018 को 04 आदतन, 15 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई 2018-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोडा मंदिर के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, नार्थ तोडा इन्दौर निवासी दीपक पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 450 नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 01.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर बरखा स्कुल के पीछें मालविय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इस्लाम पिता नूरूखान, इमरान पिता शमशुद्दीन मोहम्मद, शाहरूख पिता मोहम्मद इंदू, मोहम्मद अय्युब पिता मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद कासिम पिता मुनीर खान, जावेद पिता इकबाल हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7400 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 01.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओम सांईराम ट्रेवल्स के सामनें शीतल नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 111 फ्लेट न 202 मनभावन नगर निर्मल अर्पाटमेंट कनाडिया इन्दौर निवासी अमित पिता मुन्नालाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 780 नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुखी हनूमान मंदिर के सामनें अनाज मंडी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 5/2 मेघदुत नगर इन्दौर निवासी किशोर पिता अम्बाराम धोंडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 450नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कार बाजार के पास मजुदर चौराहा नवलखा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 13/1 कलाली मोहल्ला इंदौर निवासी योगेन्द्र उर्फ विक्की पिता अशोक सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टापुनगर पूल के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 24 पुरानी जीवन की फेल बाबा रामदेंव मंदिर के पास इंदौर निवासी हिमांशू पिता अनिल गोस्वामी और 15 नई जीवन की फेल इन्दौर निवासी रोहित पिता राजेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुखलिया और बंजारी माता मंदिर के पास भट्‌टा रोड भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सुखलिया इन्दौर निवासी संगीता पिता सुनील चौहान और ग्राम मिर्जापुर थाना हातोद इन्दौर निवासी दिलीप उर्फ छापा पिता बाबूलाल भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 मई2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मई 2018 को 09 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तरूण पुस्कर के पीछें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 47 अंबिकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी सतीश पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 600 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर ई सेक्टर हनुमान मंदिर के पास और राज नगर शिवालय चौक मंदिर के कोने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, एयरपोर्ट तिरूपति नगर इन्दौर निवासी अमन उर्फ आशिष पिता बाबूलाल और जय भावानी नगरइन्दौर निवासी पवन पिता कचरू बैरागी और महेश पिता कचरू बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4500 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 16.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केट रोड खंडेलवाल पशु आहार कारखानें के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, देवीलाल पिता रामप्रसाद चौहान, श्याम पिता शकंरलाल सोनी, भारत पिता रामकिशन परिहार, देवेद्र सिंह पिता कन्हैयालाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 12060 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, रेल्वे कालोनी मंहू इन्दौर निवासी केशवराव पिता गणपतराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 460 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना देपालपूर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया रोड देपालपुर इन्दौर से सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम चांदेर इन्दौर निवासी जयराम पिता बुद्धाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौतमपुरा रोड देपालपुर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुस्ताक पिता दिलावर खान, दीपक उर्फ दरियाव पिता मांगीलाल, नौशाद पिता मुस्ताक मोहम्मद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 10000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018- पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोरी वाले बाबा की दरगाह के सामनें माणीक बाग ब्रिज के नीचे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 24 बीके हरिजन कालोनी इंदौर निवासी राधाकिशन उर्फ किशन पिता किशोर संदवानी और नीरज उर्फ राधे पिता विजय सिरसिया को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15000 रूपयें कीमत की 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 71 झोपड पट्‌टी एचपी गैस गोडाउन के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, स्कीम न 71 झोपड पट्‌टी एचपी गैस गोडाउन इंदौर निवासी अप्पु पिता मोहम्मद सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।    
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बल्ले बल्ले ढाबा के पास नया बसेरा गांधीनगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा इंदौर निवासी सचिन पिता रामदास स्वामि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान के अदंर पीठ रोड गुजरखेडा मंहू इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गुजरखेडा इंदौर निवासी मुकेश पिता चंदुलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 650 रूपयें कीमत की 13 क्वाटर अवैधशराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपुत ढाबा के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 82 मालविय नगर मंहू इंदौर निवासी शिवशकंर पिता प्रभुदीन यादव और ग्राम पिगडम्बर इन्दौर निवासी कुलदीप पिता बहादूर सिंह और कमल पिता मानसिंह सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसा की टाल के सामनें आम रोड नई आबादी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नई आबादी हातोद रोड इन्दौर निवासी विजय पिता छतरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकृपा कालोनी राऊ इन्दौर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिलें, गुरूकृपा कालोनी राऊ इन्दौर निवासी सुभाष पिता बालाराम पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment