Monday, December 13, 2010

बिना कागजात की मोटर सायकल पर घूमते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ दिसम्बर २०१०-पुलिस थाना मानपुर द्वारा आज दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को १६.३० बजे मोटर सायकल चालक लोकेष पिता बाबूलाल भील (२०) निवासी ग्राम कोलानी खेडा मानपुर के विरूद्ध धारा ४१(१)१०२ जा०फो० तथा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया लिया गया है। पुलिस मानपुर थाना प्रभारी आर.एस.अम्ब , को आज दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को १६ बजे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोलानी खेडा मानपुर निवासी लोकेष पिता बाबूलाल भील चोरी की हीरो होण्डा पेषन पल्स मोटर सायकल क्रमाक एमपी-११/एमसी/४५५५ पर घूम रहा हैं । इस सूचना पर थाना प्रभारी मानपुर आर.एस.अम्ब व उनके अधिनस्थ सहायक उप निरीक्षक पी.पी.पाल, आरक्षक धन्नालाल व लाखनसिह द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार आरोपी लोकष पिता पिता बाबूलाल भील को बस स्टेण्ड के पास मानपुर मे उक्त हीरोहोण्डा पेषन प्लस मोटर सायकल क्रं एमपी-११/एमसी/४५५५ पर जाते हुए पकडा गया, पुलिस द्वारा आरोपी लोकेष से जब उक्त मोटर सायकल के कागजात के सम्बध मे पूछताछ की गई तो आरोपी सन्तोषप्रद जबाब नही देते हुए पुलिस को गुमराह कर टालामटोली करने लगा। पुलिस मानपुर द्वारा आरोपी लोकेष पिता बाबूलाल भील (२०) निवासी ग्राम कोलानी खेडा मानपुर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त हीरोहोण्डा पेषन प्लस मोटर सायकल एमपी-११/एमसी/४५५५ बरामद कर पूछताछ करते हुए अन्य वाहन चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है ।
         पुलिस मानपुर द्वारा इंजन नम्बर व चैसिस नम्बरो का मिला कर वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment