●
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर शहर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा अवैध कार्यों में लिप्त माफिया तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक( पूर्व )श्री मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) ज़ोन 3 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11/12/2019 को रात्रि लगभग 11:30 बजे एक ऑटो रिक्शा में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाते हुए 27 पेटी देशी - विदेशी शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है। हीरानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ऑटो रिक्शा में अवैध रूप से शराब लिए हुए 2 लोग लवकुश चौराहे तरफ से चंद्रगुप्त चौराहे की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर थाना हीरानगर पुलिस द्वारा एम आर 10 ब्रिज के पास उज्जैन रोड की ओर से आते हुए ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी 09 10 636 को रोका जो पुलिस को देखकर ऑटो रिक्शा में से एक व्यक्ति उतर कर भागा जो पीछा करते नहीं मिला। ऑटो रिक्शा में बैठे दूसरे व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ कर उसके बारे में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नवीन पिता सुरेश कटारिया उम्र 23 साल निवासी भवरकुआ विद्या नगर झुग्गी झोपड़ी इंदौर का होना बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम राहुल राठौर निवासी नगीना नगर इंदौर का बताया। ऑटो रिक्शा की तलाशी लेने पर उसके अंदर अवैध रूप से शराब की 27 पेटी रखी हुई पाई गई जिनमें से 20 पेटी देशी शराब की तथा 7 पेटी विदेशी शराब की रखी मिली जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹,1,25,000 है ।उक्त शराब रखने व परिवहन करने का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया। मौके पर ही उक्त अवैध शराब व वाहन जप्त कर आरोपी नवीन कटारिया को गिरफ्तार किया गया जिससे प्रारंभिक पूछताछ पर उसके द्वारा उक्त शराब राहुल राठौर के साथ मिलकर बंगरदा से लाना तथा राहुल राठौर के द्वारा अवैध विक्रय हेतु मांगलिया ले जाना बताया। आरोपी नवीन कटारिया एवं राहुल राठौर के विरुद्ध धारा 34(2 )आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । गिरफ्तार आरोपी नवीन कटारिया से अवैध शराब परिवहन के संबंध में बारीकी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी राहुल राठौर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में थाना हीरानगर के सउनि एच एच कुर्रेशी,प्र आर रामसिंह,प्र. आरक्षक पंकज सिंह ,आरक्षक अजीत यादव,आरक्षक सुनील बाजपेई, आरक्षक सौरभ सिंह व आरक्षक महेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment