Friday, February 12, 2021

तुकोगंज पुलिस की सजगता व तत्परता से आंध्रप्रदेश की गुम महिला को उसके परिजनो के किया सुपुर्द

 

गुमशुदा महिला हिंदी भाषा नहीं जानती थी, फिर भी टीम द्वारा संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही कर उसे पहुंचाया उसके घर।

 

इन्दौर -दिनांक 12 फरवरी 2021- शहर में गुम  बालक/बालिकाओं तथा महिलाओ की दस्तयाबी हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय,इन्दौर झोन,इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया था। जिस पर थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा द्वारा अपनी टीम को इस दिशा में कार्यवाही हेतु लगाया गया था। 

 

              इसी अनुक्रम मे थाना तुकोगंज टीम द्वारा गुम बालिकाओं तथा महिलाओ की गुमशुदगी की दस्तयाबी हेतु थाना क्षेत्र मे तथा इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्रो मे काफी गंभीरता तथा तत्परता से कार्य किया जा रहा है । इसी दौरान थाना तुकोगंज टीम को रोड के किनारे भीक्षावृत्ति करते वाली महिलाओं के साथ एक महिला मिली उससे बातचीत की गयी, जो कि हिन्दी भाषा ना बोलते हुए दक्षिण भारतीय भाषा बोलते नजर आई , जिससे सुरक्षार्थ पुलिस महिला थाना इन्दौर मे रखा गया है । उक्त महिला के द्वारा बोली जा रही भाषा का हिन्दी रुपांतरण करने हेतु द्विभाषी व्यक्ति की व्यवस्था कर उक्त महिला से पूछताछ की गयी, जिसने पूछताछ के दौरान जिसने अपना नाम धनलक्ष्मी पिता गंज कुंदा रामना तथा पति का नाम कुंदन बताया जो मूलतः आंध्रप्रदेश राज्य की होना बताया । उसके पति के द्वारा दूसरी महिला रख लिये जाने के कारण विगत 2—3 दिन पूर्व घर से चली गयी थी , जिसके छोटे भाई से फोन पर संपर्क करते उसने थाना वेयरवर्ली में गुमशुदगी होना बताया । संबंधित थाने से भी संपर्क किया जाकर उक्त महिला के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गयी । उक्त महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त है।  पुलिस थाना तुकोगंज की टीम द्वारा तस्दीक कर, उक्त महिला को उसके परिजन व उसके छोटे भाई व उसके पति को सुपुर्द किया गया।

 

     उक्त सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा  व उनकी टीम के आर 1221 किशोर सांवलिया, आर 1500 लोकेश गाथे, आर 3414 रामकृष्ण पटेल ,आर 2362 शैलेन्द्र चौहान व महिला आरक्षक 1048 रीना मालवीय एवं महिला थाने से आरक्षक यशोदा और रितु की अहम भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment