Friday, February 12, 2021

o राजमार्ग पर लूट की वारदात करने वाले आरोपीयो को थाना किशनगंज पुलिस द्वारा पकडा गया ।


o   लूट की वारदात मे लुटी गई मोटर सायकय, मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त चाकु व मश्रुका जप्त किया गया ।

o   लूट व चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद किये गये ।

o   चोरी के वाहन खरीदने वाले दो व्यक्ति भी पुलिस के हत्थे चढे ।

 

इन्दौर दिनांक 12 फरवरी 2020 - पुलिस थाना किशनगंज क्षेत्र से गुजरने वाले राजमार्गों पर लूट की वारदात घटित करने वाले अपराधियों की धरपकड करतें हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द जैन के मार्गदर्शन में एसडीओपी महू श्री विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व मे प्रभावी कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना किशनगंज द्वारा इस तरह की वारदात करने वाले बदमाशो की पतारसी कर थाना किशनगंज पर पंजीबद्ध लूट के अपराध क्रमाकं 42/21 धारा 392 भादवि के अज्ञात आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की है ।

                उक्त निर्देशों के तारतम्य में राजमार्गों पर लूट की घटनाओ को रोकने हेतु थाना किशनगंज के पुलिस टीम के द्वारा सतत् पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को दो युवक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक एमपी 09 वीक्यु 2588 की नम्बर प्लेट में काले रंग की टेप चिपका कर लूट की नियत से संदिग्ध अवस्था में मोटर सायकल सवारो को रोकने की कोशिश करते गंभीर नदी पुलिया राउ पीथमपुर मेन रोड पर ग्राम भैसलाय के पास दिखाई पडे।

                                संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हे रोकनें का प्रयास किया तो उनके द्वारा दोनो आरक्षको के साथ झूमा झटकी कर चकमा देकर नावदा पंथ रोड पर भागने लग।े जिससे दोनो आरक्षक दोनो आरोपियो के सहित रोड किनारे स्थित गहरे गढ्ढा व झाडियो में गिरे परन्तु फिर भी उक्त आरक्षको के द्वारा अपनी सूझबूझ व साहस का परिचय देते हुए उक्त दोनो आरोपियो को धर दबोचा। परन्तु आरोपीगण अपने आप को पुलिस वाला बताने लगे और एक ऐसा मोबाईल हैण्ड सेट आरोपी कपिल ने अपने पास से निकाला जो हुबहु वायरलेस मेन पेक सेट जैसा दिखाई दे रहा था। आरक्षको ने बडी मुश्किल से इलाके में तैनात अन्य पुलिस टीमों को मौके पर बुलाकर आरोपीगण को पुलिस हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की । नाम पता पुछते दोनो आरोपीगण ने अपना नाम रवि पिता किशोर यादव उम्र 22 साल नि.नावदा पंथ चन्दन नगर जिला इन्दौर तथा कपिल पिता गंगाराम सोलंकी उम्र 20 साल नि.श्रीराम तलावली थाना चन्दननगर जिला इन्दौर का होना बताया। जिनसे पुछताछ करनें पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये राजमार्ग पर घूमना बताया। आरोपियो के कब्जे से थाना किशंगज के अपराध क्रमाकं 42/21 धारा 392 बादवि में लूटी गई मोटर सायकल स्टार सीटी प्लस क्र.एमपी-09 क्युएन-9210 व मोबाईल सेमसंग कंपनी एम-11 माडल व घटना में प्रयुक्त चाकू तथा मोटरसायकल क्र. एमपी-09 वीक्यु-2588 जप्त की गई है।

                उक्त आरोपियो से थाना किशनगंज के अन्य अपराधो में पुछताछ की गई जिसमें आरोपियो के द्वारा थाना क्षेत्र के राउ पीथमपुर राजमार्ग पर ही फरियादियो से पेशाब करने के दौरान चोरी की गई मोटर सायकलो के बारे में पूंछतांछ करने पर अपराध क्रमांक 577/20 धारा 379 भादवि व अपराध क्रमांक 467/20 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकल क्रमांक डच् 09 टत् 6175 एवं डच् 09 फग् 2411 को बरामद किया गया।  उक्त दोनो मोटर सायकले आरोपी कपिल व रवि ने अपने रिस्तेदारों मुकेश उर्फ बालमुकंद बागरी तथा अंतर सिंह बागरी को बेचना बताया था। सूचना की तस्दीक करने पर मुकेश तथा अंतर सिंह बागरी दोनो से चोरी की मोटर सायकले बरामद की गई। दोनो को चोरी की मोटर सायकल खरीदने के अपराध में गिरफ्तार किया गया ।

                                 आरोपीगण पिछले 08 माह से लगातार थाना क्षेत्र व आसपास लूट व मोटर सायकल चोरी का अपराध कर रहे थे। आरोपी कपिल डायल 100 की गाडी का चालक रह चुका है। पुलिस के तोर तरिके से वाकिफ होने के कारण आरोपी गण को पकडने व पूंछताछ के दौरान काफी हुज्जत व कठनाई का सामना करना पडा है। पूंछतांछ के बाद आरोपियो  के द्वारा चोरी की गई अन्य 08 मोटर सायकलो को बरामद करने में पुलिस थाना किशनगंज की अलग अलग टीमों को सफलता प्राप्त हुई है। साथ ही पुलिस द्वारा चोरी के वाहन ओने -पोने दामो पर खरीदने वाले बदमाश बालमुकुन्द उर्फ मुकेश पिता राजाराम परमार उम्र 29 निवासी ग्राम देवराखेडी देपालपुर हाल सिरपुर काकड बजरंग नगर व अंतर सोलंकी पिता कल्याण सोलंकी उम्र 30 निवासी ग्राम अचाना जिला धार को भी गिरफ्तार किया गया है।

                इस प्रकार पुलिस के द्वारा सूझबूझ व साहस पूर्वक कार्य करते हुए ना सिर्फ लूट की घटना को होने से रोका साथ ही पूर्व में की गई लूट व चोरियों के अपराधों की पतारसी एवं लगभग 4 लाख रूपये के मश्रुका की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त किया ।

 

                उक्त कार्यवाही में आर. 594 सुभाष चैहान व आर. 1888 रामेश्वर गुर्जर का विशेष सराहनीय योगदान रहा है । दोनो आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री महेशचन्द जैन द्वारा उनके साहस और जुझारूपन के लिये 10,000/- रूपये के नगद इनाम से पुरूष्कृत किया गया  है ।





No comments:

Post a Comment