Wednesday, May 14, 2014

लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 मतगणना स्थल की यातायात व्यवस्था



इन्दौर -दिनांक 14 मई 2014- लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 की मतगणना दिनांक 16.5.14 दिन शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम में प्रातः 8:00 बजे से होना है । मतगणना में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों, प्रत्याशियों/मतगणना एजेन्ट, मीडियाकर्मी एवं आमजनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये, नेहरू स्टेडियम व आस-पास के मार्ग पर यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा प्रतिबंधित क्षेत्र, यातायात पार्किग व्यवस्था,  एवं डायवर्द्गान हेतु विद्गोष व्यवस्था की गई हैः-
पार्किग व्यवस्था 
1. मतगणना में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी :-
मतगणना में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी अपने वाहन शिवाजी वाटिका चौराहे से स्टेट बैक टी होकर नेहरू स्टेडियम गेट नम्बर 1 से नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर अन्दर पार्क कर अपने कार्यस्थल पर जा सकेगे । 
2. व्हीआईपी पार्किग :-
मतगणना से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी एवं आब्जर्वर व्हीआईपी गेट से स्टेडियम से प्रवेश करेगे और इस गेट से प्रवेश करने के लिये शिवाजी वाटिका, मेडिकल होस्टल टी, जीमखाना गेट होते हुये व्हीआईपी गेट से स्टेण्डियम में प्रवेश कर सकेगे इसके अतिरिक्त यातायात पार्क से रेसीडेन्सी होते हुएभी व्हीआईपी गेट में प्रवेश किया जा सकेगा ।
3. प्रत्याशी/मतगणना एजेन्ट :-
सभी मतगणना एजेन्ट एवं प्रत्याशियों के लिये जीमखाना ग्राउण्ड पर पार्किग रखी गई है इस स्थान पर पहुंचने के लिए मार्ग शिवाजी वाटिका से मेडिकल होस्टल टी होते हुए रहेगा। इसके अतिरिक्त पीएससी आफिस से यातायात पार्क होते हुए मेडिकल हॉस्टल टी से भी जीमखाना ग्राउण्ड पर पहुॅचा जा सकता है । 
4. समस्त मीडियाकर्मी :-
शिवाजी वाटिका चौराहे से ए.बी रोड होकर स्टेट बैक तिराहा से स्टेट बैक परिसर के अन्दर अपने वाहन पार्क कर नेहरू स्टेडियम गेट न. 2 से प्रवेश कर सकेगे ।

डायवर्शन व्यवस्था 
        मतगणना के दौरान दिनांक 16.5.14 को नेहरू स्टेडियम के आसपास काफी भीडभाड की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उपनगरीय बसे/बडे वाहन श्रीमाया चौराहा, गीताभवन चौराहा, नवरतन बाग, होमगार्ड कार्यालय, कृषि कॉलेज, पिपल्याहाना चौराहा होकर अपने गंतत्व की ओर जा सकेगी व बाहरी स्थानों से आने वाली सभी प्रकार की बसें पिपल्याहाना चौराहा की ओर से आकर कृषि कॉलेज चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर सरवटे बस स्टैण्ड आ सकेगी । 
जीपीओ चौराहा एवं व्हाईट चर्च चौराहा के मध्य मुखय मार्ग पर भीडभाड को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकतानुसार चार पहिया/दो पहिया वाहनों का डायवर्शन किया जावेगा ।  नवलखा से व्हाईट चर्च जाने वाले वाहन इंदिरा प्रतिमा से फारेस्ट टी, अग्रसेन चौराहा, छावनी चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगे । इसी प्रकार व्हाईट चर्च चौराहा से नौलखा चौराहा की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन मेडिकल होस्टल टी, आजाद नगर चौराहा होकर नौलखा की ओर से अपने गंतव्य की ओर जा सकेगे ।  
प्रतिबंधित क्षेत्र 
- जीपीओ चौराहे से नेहरू स्टेण्डियम तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 
- स्टेट बैक ऑफ इण्डिया गेट पर लगे ड्राप गेट से रेसीडेन्सी तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 
- रेसीडेन्सी गेट पर लगे ड्राप गेट से जीपीओ तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 
प्रतिबंधित सामग्री 
नेहरू स्टेण्डियम के अन्दर तरल पदार्थ, ज्वलनशील पदार्थ, शार्प आब्जेक्ट एवं मोबाईल का  प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 

No comments:

Post a Comment