Sunday, July 30, 2017

सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री एरिया से चोरी करनें वालें बदमाश चोरी के माल सहित पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में, आरोपियों से महिन्द्रा पिकअप कापर, जस्ता आदि सहित 2 लाख रूपयें का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2017-थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री एरिया इन्दौर पर चोरी की बढती वारदातें रोकने व अपराधियों को पकडनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश सोनी को इस दिशा में प्रभावी करवाही करनें के समुचित दिशा निर्देश दियें।
                उक्त निर्देश पर थाना प्रभारी बाणगंगा द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को दिनांक 27.07.2017 को मुखबिर से सूचना मिली कि उज्जैन की तरफ से तीन व्यक्ति महिन्द्रा पिकअप क्र. एम09/सीजी1322 में एल्युमिनियम केचोरी कियें हुए तार ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दीपमाला चौराहा के पीछे रस्सी मैदान पर प्रभावी चैंकिग करतें हुये महिन्द्रा पिकअप क्र. एम09/सीजी1322 को घेराबंदी कर पकडा गया। पिकअप में बैठे तीनों व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. कमल पिता चंदूलाल चौहान उम्र 28 साल निवासी पिन्दोनिया थाना सिनोरा तहसील जिला शाजापुर 2. अर्जुन पिता नारायण मकवाना उम्र 23 साल निवासी पिन्दोनिया थाना सिनोरा तहसील जिला शाजापुर एवं 3. चालक द्वारा अपना नाम सुरेश पिता परसराम कटारे उम्र 26 साल निवासी शांति नगर बाणगंगा इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पिकअप की चेकिंग करने पर अन्दर एल्युमिनियम के तार रखे थे, जिनके बारे मे पुलिस टीम द्वारा पूछनें पर कभी कुछ कभी कुछ बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सखती से पुछताछ करने पर उक्त माल चोरी का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त माल जिसकी कीमत करीबन 40,000 रूपये मय पिकअप सहित जप्त किया जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपी के खिलाफ थाने के अपराध क्र. 569/17 धारा 457/380 ताहि, 98/2017 धारा 457/380 ताहि, 264/2017 धारा 379 ताहिमें अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से सांवेर रोड ओद्याेिगक क्षेत्र से केबल वायर. जस्ता, इलेक्ट्रीक वायर, ट्रांसफार्मर की क्वाईल, कापर वायर, कीमती करीबन 1,60,000 रूपये के जप्त किया गया है। कुल मश्रुका जिसकी कीमत 2 लाख रूपये के करीबन है ।      

                उक्त आरोपी कि गिरफ्तारी मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश सोनी , सउनि राजकुमार भदौरिया, सउनि आर.सी. यादव, प्र.आर. राघवेन्द्र भदौरिया, आर. राममिलन व आर. नागेन्द्र की महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही। 

No comments:

Post a Comment