इन्दौर-दिनांक
22 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा
शहर के विभिन्न थानों के प्रकरणों में फरार आरोपियो व स्थायी/फरारी वारंटियो की धरपकड
हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री
मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री
अमरेन्द्र सिंह व्दारा थाना क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके
से प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
इस कड़ी में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच
की टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि थाना एरोड्रम जिला इंदौर के अप क्र
192/08 धारा 454,380 भादवि के प्रकरण में आरोपी राजेश पिता रमेश कुर्मी निवासी गली
नम्बर 8 गोलू का मकानगोविंद नगर खारचा इंदौर, वर्ष
2008 से फरार चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा हरसंभव
प्रयास किये गये लेकिन वह पुलिस गिरफ्त से बचता रहा । टीम को सूचना मिली थी कि
आरोपी अपने परिजनों से मिलने अपने निवास आया हुआ है, जिस
पर टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर फरार आरोपी राजेश को पकडा गया।
आरोपी राजेश कुर्मी थाना एरोड्रम जिला इंदौर से वर्ष 2008 से चोरी के मामले मे
कोर्ट से फरार चल रहा था। उपरोक्त आरोपी पर शहर के विभिन्न थानो पर चोरी, लूट
व बलात्कार सहित कई अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी राजेश से फरारी के संबध मे पूछताछ
करने पर उसने बताया कि फरारी का अधिकतम समय उसने इंदौर के आसपास के अन्य जिलो में
रह कर निकाला है तथा फिलहाल में वह अपनी मां से मिलने के लिये इंदौर आया था, जिसकी
सूचना क्राईम ब्रांच को लगने पर, टीम ने उसे धरदबोचा। टीम द्वारा आरोपी
को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस
थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से अन्य मामलो मे पूछताछ की जा रही
है।
No comments:
Post a Comment