इन्दौर-दिनांक
21 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की
टिकटों की अवैध रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वालों की पहचान कर, उनके
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस
अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों
को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया।
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को, दिनांक
24.09.17 को इन्दौर के उषाराजे (होल्कर) स्टेडियम पर भारत आस्ट्रेलिया के बीच
होने वाले तीसरे वनडे क्रिकेट मैच की अवैध रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वाले
बिचौलियों की सूचना मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित
कार्यवाही करते हुए, दबिश देकर थाना भंवरकुआं क्षेत्र मे खंडवा रोड
के पास स्थित जूतो की दुकान के पास स्थित हनुमान मंदिर के अन्दर से एक संदिग्ध
लडके को पकडकर,
पूछताछ
करने पर उसने अपना नाम रवि पिता रामू झरने उम्र 23 साल नि. म.न. 181/1/7
नर्मदा नगर भवरकुआ इन्दौर का होना बताया। पुलिस को इसके पास से 750
रुपये वाली पांच टिकिट मिली जिसे वह 4500 रुपये मे तथा एक टिकिट 900
रुपये वाली 6000 रुपये मे बेचने के लिये हनुमान मंदिर पर
ग्राहक को बुलाया था। मैच की उक्त सभी टिकिटों को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर
अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भवरकुआं के सुपुर्द किया गया है।
आरोपी रवि झरने ने पूछताछ पर बताया की वह दसवी
कक्षा तक पढा है तथा वर्तमान मे इन्दौर मे खंडवा नाके के पास जूता चप्पलों की
दुकान चलाता है। उसके पिता भी जूता चप्पलों की दुकान चलाते हैं तथा उसने बताया की
उसने अपने दोस्तो के साथ लाईन मे लगकर मैच के टिकिट 750 रुपये व 900
रुपये मे खरीदे थे तथा वही टिकिट ब्लैक मे कमीशन के लिये बेचने के लिये खंडवा नाके
के पास हनुमान इन्दौर के पास खडा था।
शहर मे होने वाले क्रिकेट मैच की टिकिट को चंद
रुपयों के लालच मे बेचने के लिये स्टूडेंट व्दारा टिकटो को ब्लैक मे बेची जा रही
है, जिस पर क्राईम ब्रांच द्वारा निरंतर नजर रख प्रभावी कार्यवाही की जा
रही है। आरोपी
कहाँ से टिकिट लेकर आया व उसके साथ अन्य दलालों की संलिप्तता के संबंध मे भी
पूछताछ की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment