Thursday, February 6, 2020

डीजीपी मध्य प्रदेश, इंदौर में आयोजित पुलिस सम्मेलन में हुए, पुलिस की समस्याओं व सुझाव से रूबरू



इंदौर -दिनांक 06 फरवरी 2020 - आज का दिन इंदौर पुलिस के लिये बड़े ही हर्ष का रहा कि, मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया श्री व्ही.के. सिंह पुलिस महानिदेशक (म.प्र.) , स्वयं पुलिस की समस्याओं को जानने के लिये हमारे बीच पहुंचकर, डीआरपी लाईन में पुलिस सम्मेलन आयोजित कर अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना और उनका त्वरित निराकरण का प्रयास किया गया।

                इस पुलिस सम्मेलन में डीजीपी श्री व्ही.के. सिंह की विशेष उपस्थिति में, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री विवेक शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में इंदौर पुलिस के अधिकारीगण/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। उक्त सम्मेलन में खुलकर पुलिस कर्मियों ने अपनी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा, जिसमें मुख्य रूप से पुलिस के वेलफेयर से संबंधित सामुदायिक भवन, हेल्थ सुरक्षा योजना में ईलाज की सुविधा, ड्यूटी पर अन्य जिलों में जाने पर रेलवे में वारंट पर सीट उपलब्धता हेतु आरक्षण मिलनें, नये थाना भवन व थानों में जगह की उपलब्धता बढ़ाने, देहात क्षेत्रो में एवं हाईवे पर पेट्रोलिंग हेतु अतिरिक्त वाहनों के उपलब्ध कराने की समस्याओं सहित विभागीय जांच हेतु इंदौर ज़ोन में बनाया गया आॅनलाईन एप्लीकेशन को प्रदेश स्तर पर लागू करने, सायबर सुरक्षा हेतु बल को ट्रेन्ड करने आदि सुझाव भी दिये गये। जिस पर डीजीपी श्री सिंह द्वारा तत्समय ही उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया।
           
                इस अवसर पर डीजीपी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी ऐसी सर्विस में है कि हमें हर समय किसी पीड़ित की सहायता करने का मौका मिलता है। हम अपनी ड्यूटी के द्वारा लोगों की सुरक्षा व किसी भी अप्रिय स्थिति में उनकी मदद हेतु सर्वप्रथम उनके पास पहुंचकर, उनकी सहायता करने के लिये प्रयासरत् रहते है। इसलिये हमें स्मार्ट पुलिसिंग व नये-नये टेक्नालाॅजी का प्रयोग कर कार्यवाही करते हुए, जनता में ये विश्वास और बढ़ाना चाहिये कि वह किसी भी संकट, परेशानी एवं अप्रिय स्थिति में पुलिस को ही अपना दोस्त समझे।

            कार्यक्रम में माननीय डीजीपी महोदय सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए, डीआईजी इंदौर ने कहा कि, इंदौर पुलिस हर मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है, चाहे वो अपराध नियत्रंण हो, माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हो, सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु स्टाफ को प्रशिक्षित करना हो, कानून व्यवस्था एवं शहर में शांति व सौहार्द कायम रखने की दिशा में महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण ड्यूटी हो, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किये जा रहे कार्य हो, इंदौर पुलिस हर स्थिति में स्मार्ट पुलिसिंग से कार्यवाही कर रही है। पुलिस के वेलफेयर के लिये भी जिला इन्दौर में कई कार्य किये जा रहे है, जिसमें डीआरपी लाईन में एक लायबे्ररी, सीपीसी केन्टीन, बच्चों के लिये गार्डन आदि बनाये जा रहे है। डीजीपी महोदय द्वारा इंदौर पुलिस द्वारा किये जा रहे वेलफेयर कार्यो की प्रशंसा भी की गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा किया गया।







No comments:

Post a Comment