Thursday, February 6, 2020

· राहगीरों से मोबाइल लूटने एव दुकानों और गुमटियों में मोबाइल चोरी करने वाले 05 बदमाश, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में,



·        आरोपियों से चोरी किये गये 42 मोबाइल बरामद

इंदौर - दिनांक 6 फरवरी 2020- शहर में मोबाइल चोरी की वारदातों पर। नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के अंतर्गत थाना हीरानगर पुलिस द्वारा राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले एवं दुकानों व गुमटियों से चोरी करने वाले 05 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों में से एक नाबालिग है।  पुलिस ने बदमाशों द्वारा  विभिन्न लोगों से लूटे  गए तथा अलग अलग जगह से चोरी किए गए 42 मोबाइल फोन जप्त किए हैं।

         कल दिनांक 05 फरवरी 2020 की रात्रि में थाना हीरानगर पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी 4-5 बदमाश चोरी एवं लूट के मोबाइल लिए हुए हैं व बेचने की नियत से आम वाले चौराहे के पास खड़े हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा  दबिश देकर मौके से आरोपी- 1 दीपक पिता गोपाल शर्मा निवासी न्यू खातीपुरा, 2- दीपक उर्फ टुल्ला पिता रमेशचंद्र भदौरिया निवासी गौरी नगर, 3. राहुल पिता कमलेश माथने निवासी रुस्तम का बगीचा, 4- किशन पिता सुंदरलाल बेलवंश निवासी गौरी नगर तथा एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोर को पकड़ा गया।  जिनके कब्जे से मौके से चोरी के 07 मोबाइल फोन जप्त किए गए।
       आरोपियों से गहन पूछताछ के उपरान्त उनके द्वारा शहर के परदेशीपुरा, बाणगंगा, विजयनगर, हीरानगर व एमआईजी थाना क्षेत्र से राहगीरों से लूटे गए व दुकानों और गुमटियों से चोरी किए गए  35 मोबाइल फोन,  इस प्रकार कुल 42  मोबाइल फोन जप्त करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है।
        उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा  411,413,379,34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरूध्द पूर्व में भी लूट, चोरी, मारपीट आदि के अनेकों अपराध दर्ज है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मर्ग्दर्शन में थाना हीरानगर के उनि जगदीश मालवीय, उनि एम एल अहिरवार, प्रआर पंकज सिंह , प्र आर राजाराम जाट , आर सुनील बाजपेई, आर अजीत यादव व आर महेंद्र सिंह  की महत्वपूर्ण  भूमिका रही।  उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को डीआईजी इंदौर द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।




No comments:

Post a Comment