इन्दौर-दिनांक
01 अक्टूबर 2017-इन्दौर शहर में अपराध नियत्रंण हेतु,
शहर
के विभिन्न अपराधों मे फरार इनामी आरोपियों, वारटियों की
धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देशों के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच
की सभी टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राईम
ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की पुलिस थाना सेंट्रल
कोतवाली के अपराध क्र. 153/17 धारा 392 भा.द.वि मे
आरोपी सोहेल उर्फ टेटा पिता अब्दुल खालिद पठान उम्र 18 साल नि. गली न.
1 म.न 16/1 जूना रिसाला इंदौर का फरार है, तथा
वह अपने परिवारजनों से मिलने अपने घर पर आया है। मुखबिर की सुचना पर कार्यवाही
करतें हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोहेल उर्फ टेटा पिता अब्दुल खालिद पठान कोपकडा
गया। आरोपी
सोहेल उर्फ टेटा पिता अब्दुल खालिद पठान पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली के अप. क्र 153/17
धारा 392 भा.द.वि के मामले मे फरार चल रहा था, जिस पर श्रीमान
पुलिस अधीक्षक महोदय (पुर्व) द्वारा दिनांक
22.08.17 को पांच हजार रुपये नगद इनाम की उदघोषणा की गई
थी। आरोपी सोहेल उर्फ टेटा पर शहर के विभिन्न थानां परे चोरी, लूट
व मारपीट सहित कई अपराध पंजीबद्ध है ।
आरोपी
सोहेल उर्फ टेटा द्वारा अपने साथी जाबिर अठ्टरिया के साथ मिलकर थाना सेट्रंल
कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रिवर साईड रोड पर मोटरसायकल का इस्तेमाल कर दिनांक 25.7.17 को
चलते रास्ते सैंमसंग का मोबाईल लुटकर ले गये थे। जिसमे आरोपी सोहेल उर्फ टेटा
उपरोक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम
द्वारा पकडा गया। जिसके पास से एक चाकु भी मिला है। आरोपी अपने साथियो के साथ
इंदौर शहर मे कई मोबाईल छिनने की घटनाएं घटित करना बता रहा है। पुलिस टीम द्वारा
आरोपी सोहेल उर्फ टेटा से पुछताछ पर उसने बताया की वह कक्षा 8 वी
तक पढा है, तथा घर की स्थिती ठीक न होने से पढाई छोडकर
अपने पिताजी के साथ पेंटरी का काम करने लगा था किंतुमोहल्ले के रहने वाले 5-6
लडके जिसमे लाला, मोईन उर्फ मोनू राजीक, जफर, नावेद
उर्फ बुलंदर एवं गोलु कव्वाल जो की नशा करने के आदि थे। उनकी संगत मे रहने से यह
भी नशा करने लगा व काम छोडकर इन्ही लडको के साथ मोटरसायकल से चलते हुये मोबाईल पर
बात कर रहे लोगो से मोबाईल छीनने एवं मोटर सायकल चुराना एवं चाकु बाजी करना जैसे
अपराध घटित करने लगा। इनका कार्यक्षेत्र मुखयतः सेंट्रल कोतवाली, तुकोगंज,
पलासिया
एवं विजयनगर है। तथा आरोपी सोहेल से फरारी के संबध मे पुछताछ पर उसके द्वारा बताया
गया की उसके द्वारा फरारी के दौरान अजमेर चला गया था जंहा लगभग 20
दिन तक रहा था, फिलहाल इंदौर वह अपनी मां से मिलने के लिये आया
था तथा
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य मामलो मे पुछताछ
की जा रही है। तथा आरोपी सोहेल उर्फ टेटा से इंदौर शहर मे घटित मोबाईल लूट की
घटनाओ के संबध पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment