Sunday, March 17, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 326 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 326 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

106 आदतन व 68 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 106 आदतन व 68 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 99 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 17 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 20 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 99 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 23 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुडिया मोरी तालाब के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शैलेंद्र पिता नरेंद्र सिंह गौर, विरेंद्र पिता नर्मदा शकंर, रवि पिता रमेश भाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नक्षत्र सिटी हेलोजन लाईट की रोशनी के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संजू पिताकालू, लखन पिता शंभू, बबलू पिता विजय, मनीराम पिता पुनाजी, नाथूलाल पिता पुनाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम वाला चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 450 महालक्ष्मी नगर निवासी दर्शित पिता देवीदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 160 नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खारचा कामेडी हाल के सामनें थाना बाणगंगा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 173 गोविंद नगर खारचा निवासी बिहारी पिता वैधनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल बगीचा पलसीकर कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10/01 बी के सिंधी कालोनी निवासी सजंय पिता गोर्वधन वत्यानी को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जें से 1770 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 258 आनंद नगर बीजलपुर निवासी राहुल पिता दौलतराम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 330 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर आम रोड और बैरवा धर्मशाला के सामनें एम आर 9 इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कंट्रोल के सामनें नेहरू नगर निवासी अनिल पिता कढू मराठें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास गोया रोड खजराना से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, गौहर नगर खजराना इंदौर निवासी रईस पिता अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुप टाकिज चौराहा शनि मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1169 गौरी नगर निवासी प्रवीण पिता शकंर गवालें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ चौराहा और वाईन शॉप के सामनें एम आर 10 से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 768 बजरंग नगर निवासी जगदीश पिता अमोल मेहरा और सीएच 119 सुखलिया निवासी लोकेश पिता गोविंद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर और 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी पटरी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 375 साधूवासवानी नगर इंदौर निवासी राकेश पिता चंद्रकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20000 रूपये कीमत की 384 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबें के पास रिंग रोड भवंरकुआं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17/1 त्रिवेणी चितावद निवासी कन्हैय्या पिता आशाराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 17.16 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जम्बुडी सरवर आश्रम के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम जम्बुडी सरवर निवासी भगवान पिता इदंरसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामचंद्र यादव के खेत के पास ग्राम गोकन्या से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गोकन्या निवासी प्रताप पिता कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेअवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 11.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौमतपुरा नाके के आगे किड्‌स स्कुल के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रविदास मार्ग देपालपुर निवासी महेश पिता नागूलाल सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019-पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 21.16 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के नीचें सियागंज सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, बालगोपाल मंदिर के पास सियागंज फुटपाट निवासी मुकेश पिता छज्जु दरबार को पकडा गया।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 60 फिट रोड चौराहा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, सी 66 पंचशील नगर निवासी सचिन पिता कोमल सिंह कोपकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर आम रोड से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 97/2 नेहरू नगर निवासी नीरज पिता राजू चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 ग्राम गीली अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु सियागंज पोत्दार प्लाजा गेट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 42/9 महेश जोशी नगर सियागंज निवासी महेंद्र पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 01.00 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर सेल्बी हॉस्पीटल के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 789 पचंम की फेल निवासी जयंत पिता रोश जारवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पकंज पिता विष्णु प्रसाद गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।    
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 10.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता भवन मंदिर के पास पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 8 मनोरमागंज पलासिया निवासी मोहित पिता पारस लोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चौराहा भेरू कृपा होटल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 19 श्री रामकृष्णबाग कालोनी निवासी अनिरूद्ध पिता फुलचंद चागरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एस आर कंपाउंड विजय ट्रेडर्स के पास देवास नाका से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न 19 शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर सिवील लाईन देवास निवासी देंवेद्र पिता अनोखीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाकिजा कालोनी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 9 सी रोशन नगर खजराना निवासी इमरान पिता युनुस खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, श्ुाभम पिता शिवाजी, ऋषभ पिता रामसिंह गुर्जर, नमन पिता गोपाल पंवार, आकाश पिता राजेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई सुमन नगर के आगे पटरी किनारें और बाणगंगा सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, अंकित पिता दयाराम और हेमंत पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एप्पल अस्पताल के पास मैकेनिक नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, राकेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छूरा जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment