Wednesday, January 2, 2019

★ प्राईवेट कंपनी में मैनेजर महिला को, परेशान करने वाला मनचला दूध डेयरी का कर्मचारी, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रॉच इंदौर) की कार्यवाही में धराया।


★ ऑफिस आते जाते वक्त करता था आरोपी युवती का पीछा, ऑफिस के सूचना पटल से युवती का नम्बर चुराकर कर रहा था अश्लील मैसेज व कॉल।

★ युवती की फटकार के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था मनचला।

इंदौर-02 जनवरी 2019- शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा,  इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
            व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका अंजली (परिवर्तित नाम) द्वारा लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से शिकायत की गई थी कि दीपक ठाकुर नामक युवक उसको अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है। उपरोक्त शिकायत की जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि आवेदिका अंजली एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर जॉब करती है जहां पर कंपनी के ऑफिस के बगल में ही एक दूध डेयरी है, उसी दूध डेयरी पर दीपक ठाकुर नामक युवक काम करता था जिसको डेयरी से सामान खरीददारी करने पर आवेदिका गत लगभग 06 माह से जानने लगी थी। आवेदिका ने बताया कि आरोपी दीपक, उसका कंपनीे मे आते जाते समय पीछा करता था तथा जिस कंपनी में वह नौकरी करती है उसी कंपनी के सूचना पटल से आवेदिका का मोबाईल नंबर ज्ञात कर वह उसे लगातार अश्लील मैसेज भेजकर, परेशान कर रहा था। आवेदिका को वह अनर्गल बातें करने के उद्देश्य से बार बार फोन करता था तथा अश्लील व गंदी बातें बोलकर वह आवेदिका को प्रेम संबंध बनाने के लिये दबाव बनाता था। आवेदिका ने आरोपी दीपक ठाकुर की उपरोक्त हरकतों का विरोध करते हुये उसे कड़ी फटकार भी लगाई थी जिसके बाद आरोपी दीपक ने गलती व स्वयं के असभ्य आचरण तथा अश्लील व्यवहार को स्वीकारते हुये आवेदिका के फोन पर मैसेज कर क्षमा मांगी थी जिस पर आवेदिका ने आरोपी दीपक को भविष्य में कभी पुनः कॉल ना करने की हिदायत दी थी, किन्तु कुछ समय बीतने के बाद से अनावेदक दीपक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया व आवेदिका को पुनः परेशान करने लगा था, तथा ऑफिस आते जाते समय उसका पीछा भी करता था।
       फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक पिता देवप्रयाग ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी देपालपुर इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसने अपना गुनाह कबूल करते हुये बताया कि वह कक्षा 12 वीं तक पढ़ा है तथा आवेदिका को आते जाते वह पंसद करने लगा था जिससे बात करने के लिये उसने आवेदिका के ऑफिस के सूचना पटल से उसका मोबाईल नम्बर ज्ञात कर बात करने की कोशिश की किंतु आवेदिका द्वारा उसका प्रस्ताव नकारने तथा उसको फटकारने से आहत होकर युवक आवेदिका को अश्लील मैसेज करने लगा था साथ ही बात करने तथा प्रेम संबंध बनाने के लिये वह आवेदिका आते जाते पीछा करता था। आरोपी लम्बे समय से उस दूध डेयरी पर काम करता था जहां से उसने आवेदिका को  कंपनी में नौकरी करने के दौरान आते जाते देखा था। आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा पुलिस के सुपुर्द किया गया।


No comments:

Post a Comment