इन्दौर -दिनांक 13 अप्रैल 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को शहर में बढ़ रह दो पहिया वाहन चोरी की रोकथाम के लिये आदेशित किया था । क्राईम ब्रान्च निरीक्षक जयन्त राठौर के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सस्ते दाम में बिना नम्बर की नई दुपहिया बेचने का कार्य कर रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर विजय नगर क्षेत्र से रोहित पिता राजेन्द्र नायकोड़े निवासी 248 सुन्दर नगर इंदौर को मौके पर ही दो पहिया वाहन बेचते पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उक्त वाहन मेहता मोटर्स से चोरीकरना कबूल किया। वाहन नोवा कंपनी से बिक्री हेतु मेहता मोटर्स पर आया था,जिसे आरोपी रोहित जो कि उसी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर पदस्थ है द्वारा चुरा लिया गया। आरोपी को मय वाहन के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया ,जिससे और भी पूछताछ जारी है । आरोपी को पकड़ने में सउनि विजेन्द्र जाट, प्र.आर.दीपक,रज्जाक,अनिल,रामअवतार,आरक्षक धमेन्द्र,राजेश,श्याम,रमेश,देवेन्द्र, महेश तथा सुनील का राहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment