Friday, April 13, 2012

शातिर नकबजन, क्राईम ब्रांच व्दारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रैल 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को शहर में चोरी एवं नकबजनी के अपराधों की रोकथाम करने बाबत्‌ निर्देशित किया गया। इस कार्य हेतु क्राईम ब्रान्च निरीक्षक जे.जी.चौकसे के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुखयात शातिर नकबजन अंकित अग्रवाल पिता रूपचन्द्र (28) निवासी 177 खातीवाला टैंक, वर्तमान में विष्णपुरी कॉलोनी में रह रहा है, नकबजनी में लिप्त है । क्राईम ब्रान्च को प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी अंकित अग्रवाल को पकड़ा गया उससे पूछताछ करने पर आरोपी व्दारा लेपटॉप, मोबाईल, गैस टंकी चुराना कबूल किया। पकड़े गये आरोपी अंकित के कब्जे से 1 लाख से अधिक कीमती मश्रूका जिसमें  3 लेपटॉप, 4 मोबाईल,तथा 6 घरेलू गैस टंकी बरामद की गई। जो विभिन्न थाना क्षैत्रों से चोरी करना बताया है। उक्त आरोपी को पूर्व में चोरी, नकबजनी के प्रकरणों में पकड़ा गया था जिसके विरूध्द थाना जूनी इंदौर में गिरफ्‌तारी वारन्ट भी है । आरोपी को पकड़नेमें प्र.आर.ओमप्रकाश तिवारी, आर.योगेन्द्र चौहान, राजभान, बशीरखान, ओमप्रकाश सोलंकी, महेन्द्रसिंह दीपकवर्मा, रविन्द्र कुशवाह, सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय भूमिका रही । आरोपी अंकित को पुलिस थाना भॅवरकुॅआ के सुपुर्द किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment