Tuesday, April 9, 2013

जिलाबदर कुखयात बदमाश क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में




इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2013 - उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस ,क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को जिलाबदर बदमाशो को पकडने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री एस आर यादव अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खुडैल क्षे़त्र का एक जिलाबदर आरोपी इरफान खान, थाना चंदननगर क्षैत्र में घुम रहा है टीम द्वारा घेराबंदी की गई। इस पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड कर पुछताछ की गई तो उसने अपना नाम इरफान पिता फरिद खान (28) नि ग्राम गढी थाना खुडैल का होना बताया। आरोपी इरफान वर्ष 1997 से लगातार साथियों के साथ सक्रिय होकर आज तक अपराध कर रहा है। आरोपी के विरूद्ध दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं। पूर्व में आरोपी सतीद्गा भाउ का गुर्गा होकर अपने साथी नरेन्द्र कुशवाह एवं विष्णु बमबम के साथ जमीन पर कब्जे करना एवं अवैध वसूली करता था। कुछ दिन पूर्व ग्राम सिवनी की जमीन के विवाद में पैसों को लेकर विवाद हुआ था जिसमें इरफान के साथी नरेन्द्र व साथीयों के द्वारा चाकू व हाकी से गंभीर चोटें पहुचाई थी । जिसका अपराध थाना खुडैल में पंजीबद्ध करवाया गया था । इरफान को एसडीएम महोदय के आदेश से 06 माह के लिये जिला बदर किया गया था । जो आदेश का उल्लंघन कर घूमते पकडा गया । 
            उक्त आरोपी को पकड़ने में टीमके सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 


No comments:

Post a Comment