इन्दौर- दिनांक ११ अपै्रल २०१०- पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक १० अपै्रल २०१० को १८.३० बजे ५७/२ बी.के.सिन्धी कालोनी इन्दौर निवासी श्रीमती उर्षिता रामचन्दानी (२५) की रिपोर्ट पर झूलेलाल मन्दिर के पीछे धामनोद जिला धार निवासी इसके पति दिलीप रामचन्दानी पिता भगवानदास रामचन्दानी, कोमल रामचन्दानी, रेखाबाई रामचन्दानी तथा ससुर भगवानदास रामचन्दानी के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.५०६.३४ भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला उर्षिता की शादी झूलेलाल मन्दिर के पीछे धामनोद जिला धार निवासी दिलीप रामचन्दानी के साथ हुई थी, शादी में फरियादिया उर्षिता के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपियो द्वारा दहेज की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकराण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment