Friday, February 18, 2011

आर्डर लेकर वाहन चोरी करने वाला वाहन चोर गिरोह गिरफ्‌तार एक दर्जन वाहन बरामद

इन्दौर- दिनांक १८ फरवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री कुमार सौरभ ने बताया कि कल दिनांक १७.२.११ को एसएसपी महोदय के आदेष से थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिग लगाई गई थी । जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन  मे व थाना प्रभारी विजय नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत न्याय नगर पुलिया के पास वाहन चेकिंग की गई । चैकिग के दौरान एक बिना नम्बर की डिस्कवर गाडी पर दो लडके व एक होण्डा शाईन बाईक पर तीन लडके रास्ते से निकले उन्हे चैकिंग के लिये रोका गया तो नही रूकने पर बाईक सवारो का पीछा कर रोका  गया। तथा उनसे पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम १. आकाष पिता जुगल किषोर झा उम्र १९ निवासी झॉंसी उ.प्र. २.विक्की उर्फ विनीत उर्फ गोलू पिता चन्द्रदेव दुबे उम्र १८ नि गणेषपुरी देवास३. कुन्दन पिता मानसिंह चौहान उम्र २१ नि भेजाखेडी खण्डवा ४. शांतिलाल उर्फ गोलू पिता त्रिलोकचंद गुर्जर उम्र २०नि बडूद थाना सनावद ५. महेन्द्र पिता हुंकुमचंद गुर्जर उम्र २१ नि बडूद थाना सनावद जिला खरगौन बताया। जिन्हे थाना विजय नगर लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि डिस्कवर थाना विजय नगर के भमौरी से चुराना बताया व होण्डा शाईन थाना संयोगितागंज चिडियाघर से चुराना बताया तथा इन्दौर ,पीथमपुर, धार, खरगौन तथा खण्डवा से भी कई और वाहन चुराना बताया । चोरी किये वाहनो के रखने व बेचने के संबंध में उन्होने बताया कि चोरी किये वाहनों में से तीन मोटर सायकल अमृत सागर कालोनी रतलाम निवासी विजय पिता मोडीराम(२५) को बेची व सात अन्य दो पहिया वाहन पीथमपुर के धन्नड नाले के पास खंडहर दो कमरो में छिपाकर रखना बताया । इस संबंध में एक टीम रतलाम व पीथमपुर भेजी गई । रतलाम में चोरी के वाहन खरीदने वाले विजय पिता मोडीराम को पकडा तथा तीन मोटरसायकल बजाज प्लेटिना,हीरोहोण्डा पेषन प्लस ,हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस जप्त की गई । इसी प्रकार पीथमपुर जाकर कुन्दन के घर के पीछे नाले के किनारे खंण्डहर कमरो में रखी सात मोटर सायकिले बरामद की । आरोपियो से और अधिक कडाई से पूछताछ करने पर 
 आरोपियो ने बताया कि विजय व्दारा आरोपीगणों को फोन लगाकर मोटर सायकल की डिमांण्ड की जाने पर आरोपी उसकी डिमाण्ड के अनुसार वाहन चुराकर अपने पास रखते एवं विजय व्दारा मॉंग करने पर उसे उपलब्ध करा देते थे । चोरी किये वाहनों के संबंध में आरोपियो से पूछताछ जारी है एवं और भी चोरी के वाहन मिलने की संभावना है ।
        इस वाहन चोर गैंग को पकडने में थाना प्रभारी अजय केथवास ,सउनि विजेन्द्र शर्मा, प्रआर राकेष तिवारी,रूपसिंह, आरक्षक शैलेंन्द्र पवार, जितेन्द्रसिसोदिया,सुरेष भदकारे  तथा शैलेन्द्र मीणा का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment