इन्दौर-दिनांक
12 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 56 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 49
आरोपियों, इस प्रकार कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
15
आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 12 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 11 अगस्त 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न
थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 22
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 12 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को
03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 56
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अगस्त 2018-पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार
पर दीपमाला चौराहा गुमटी की आड में और विनायक तोल कांटे के पास सांवेर रोड से ताश
पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, पर्वत पिता
रामसिंह, मुंशी पिता मोहन, रामकिशन पिता हरिराम और नेतराम पिता
गोविंद सिंह, सुरेश पिता मोतीलाल, हेमराज पिता
कमरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अगस्त 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11
अगस्त 2018 को 02.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
विकास नगर आम रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते हुए मिलें,
29
विकास नगर आम रोड इंदौर निवासी विशाल पिता मधुर ननुआं को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अगस्त 2018-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11
अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चौराहा खजराना और
टेंम्पों स्टेंड खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मोमीनपुरा
खजराना इन्दौर निवासी शमशाद पिता रईस एहमद और बडला गोसिया मस्जिद के पास खजराना
इन्दौर निवासी जाकिर पिता अलाउद्दीन मंशुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे
से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
08
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 12 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 11 अगस्त 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 12 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को
05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 50
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाहीकी गयी।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अगस्त 2018- पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को आम रोड
ग्राम मिर्जापुर फाटा देपालपुर और बेटमा नाका देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर फाटा देपालपुर निवासी शिवराज
पिता भागवत सिंह और ग्राम गोकलपुर इन्दौर निवासी पवन पिता निर्भयसिंह बामनिया को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11
अगस्त 2018 को 17.30 बजें, ग्राम मातावरोडी से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, ग्राम मातावरोडी निवासी कमल पिता उद्दाजी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अगस्त 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 11
अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता नगर पेट्रोल के पास धार
रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, न्यु फेंड्रस
कालोनी खेडापति हनुमानमंदिर के पास इन्दौर निवासी साबिर उर्फ कालू पिता मोहम्मद
रसीद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment