इंदौर- दिनांक 18 अक्टूबर 2019- अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इंदौर जोन श्री
वरूण कपूर व्दारा वर्ष 2017
से 2019 के बीच की गई
विस्तृत शोध का अनावरण दिनांक 17/10/2019 को माननीय
मुख्यमंत्री, मध्य़ प्रदेश शासन श्री कमलनाथजी
व्दारा सम्पादित किया गया। यह शोध एक अति महत्वपूर्ण विषय पर आधारित है, जो कि राज्य़ में
नारकोटिक ड्रग्स़ के बढ़ते हुए प्रभाव से सम्बंधित है।
विश्व़ भर में और इसी प्रकार मध्य
प्रदेश में भी मादक पदार्थ के सेवन में बढ़ोतरी हो रही है, जो कि एक अत्यंत
चिन्ता का विषय है और यह बढ़ोतरी युवा वर्ग में देखी गयी है, जो आने वाले समय के
लिए एक खतरे की घण्टी है। भारत के पंजाब राज्य़ में मादक द्रव्यों के अत्य़धिक
सेवन के कई दुष्प्रभाव देखे गये हैं और इस जाल को मध्य़ प्रदेश जैसे राज्य़ में
फैलने से रोका जाना नितांत आवश्यक है। इसी उद्देश्य़ को दृष्टिगत रखते हुए
अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इंदौर जोन श्री
वरूण कपूर व्दारा ने वर्ष 2017 में एक विस्तृत शोध
प्रारम्भ़ किया। राज्य़ के प्रत्येक 52 जिलों में
महाविद्यालयों में अध्य़यनरत बालक और बालिकाओं पर आधारित "ड्रग्स़ के संबंध
में जागरूकता एवं सतर्कता" विषय पर एक शोध प्रारम्भ़ किया गया। इस शोध के तहत
लगभग 700 युवा वर्ग के सदस्यों को चयनित कर यह
शोध सम्पन्ऩ कराया गया। सम्पूर्ण डाटा कलेक्शऩ के उपरांत इस डाटा का वैज्ञानिक
ढंग से विशेषज्ञों की टीम के व्दारा विश्लेषण कराया गया। इस आधार पर एक विस्तृत
शोध रिपोर्ट तैयार की गई। इस विश्लेषण के प्रभारी डॉ. विक्रांतसिंह तोमर, (जो कि UMS India के निदेशक हैं) को बनाया गया है। यह शोध रिपोर्ट अब बन कर तैयार हो
गई है और इसमें कई महत्वपूर्ण तथ्य़ प्रकाश में आये हैं। इस प्रकार का शोध, जो कि संभवत: देश
में पहली बार किसी राज्य़ में पुलिस व्दारा सम्पादित किया गया है। उसके आगे
जानकारी देते हुए श्री वरूण कपूर ने बताया कि इस शोध से युवा वर्ग में मादक पदार्थ
के संबंध में कम सतर्कता व यह भावना की एक बार मादक पदार्थ का सेवन करना सामान्य़
है और इस प्रकार के कई चौंकाने वाले तथ्य़ सामने आये हैं जिससे यह स्पष्ट़ है कि
इस क्षेत्र में जागरूकता लाना अति आवश्यक है, ताकि हमारा बच्चा, युवा वर्ग व आने
वाली पीढी को इस फैलते हुए जहर के जाल के प्रकोप से प्रभावी ढंग से बचाया जा सके।
इस रिपोर्ट को श्री कमलनाथजी, माननीय मुख्यमंत्री, मध्य़ प्रदेश शासन
को दिनांक 18 अक्टूबर, 2019 को श्री वरूण कपूर
व्दारा प्रस्तुत की गई जिसका अनावरण उनके कर-कमलों से ब्रिलियंट कन्वेंशन में
विधिवत किया गया। अनावरण के इस अवसर पर श्री कपूर के साथ सम्भागायुक्त श्री आकाश
त्रिपाठी, वरिष्ठ़ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र, डॉ. विक्रांत सिंह तोमर एवं अतिरिक्त़
पुलिस अधीक्षक, इंदौर डाँ. प्रशांत चौबे व अन्य़
गणमान्य़ अतिथियों की मौजूदगी में किया गया।
इसके साथ ही श्री कमलनाथजी, माननीय मुख्यमंत्री, मध्य़ प्रदेश शासन
से अनुरोध किया गया कि इस शोध के आधार पर "ड्राफ्ट कमेटी" का गठन किया
जाये, जो मध्य़ प्रदेश राज्य़ के लिए एक
"एंटी नारकोटिक्स़ ड्रग पॉलिसी" के "ड्राफ्ट" (प्रारूप) को
तैयार करें और इसे शासन को प्रस्तुत करें जिसके आधार पर जल्द़ ही मध्य़ प्रदेश
राज्य़ में "एंटी नारकोटिक्स़ ड्रग पॉलिसी" जारी की जा सके। इस पॉलिसी
के प्रचलन में आने के बाद और प्रभावी ढंग से मध्य़ प्रदेश के युवा वर्ग और अन्य़
वर्गों में मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव को बेहतर ढंग से नियंत्रित व प्रतिबंधित
किया जा सकेगा। संभवत: मध्य़ प्रदेश देश का पहला राज्य़ होगा जिसमें इस प्रकार की
पॉलिसी बनायी जाएगी,
ऐसी जानकारी श्री कपूर ने दी है।
उपरोक्त़ समिति के गठन के संबंध में पत्राचार भी प्रारम्भ़ हो गया है। इस समिति
में श्री कपूर की अध्यक्षता में प्रदेश के जाने माने विशेषज्ञ और प्रशासनिक व
पुलिस अधिकारी सम्मिलित किये गये हैं।
No comments:
Post a Comment