Monday, May 16, 2011

हेलमेट न पहनने वाले दो पहिया वाहन चालको के विरूद्व, बुधवार से सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी

इन्दौर - दिनांक १६ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व्दारा परिपत्र जारी कर निर्देषित किया गया है कि प्रदेष में बढती हुई वाहन दुर्घटनाओं एवं उनमें लगातार हो रही दो पहिया वाहन चालको की मृत्यु को देखते हुऐ प्रदेष की राजधानी भोपाल में हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी परिपे्रक्ष्य में अन्य जिलो में भी हेलमेट न पहनने वाले दो पहिया वाहन चालको के विरूद्व सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने बावत निर्देष जारी किये गये है। निर्देषो के परिपालन में यातायात पुलिस व्दारा भी इन्दौर में संयुक्त रूप से थानो की पुलिस के साथ रहकर ऐसे चालको के विरूद्व सघन अभियान चलाया जायेगा। उक्त अभियान बुधवार से शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर चलाया जायेगा। आमजन से अनुरोध है कि आवष्यक रूप से दो पहिया वाहन चलाते समय नियमानुसार हेलमेट का उपयोग करे। भविष्य में यातायात पुलिस एवं थानो की पुलिस व्दारा लगातार सघन अभियान विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालको के विरूद्व किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment