इन्दौर-दिनांक
20 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
20 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 गैर जमानती,
05 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 20 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को 08 गैर जमानती, 05
गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
20 नवंबर 2017-पुलिस थाना खजराना़ द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 कों 20.15 बजें,
मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर मोमिनपुरा खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा
हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, गोलु उर्फ असलम पिता लियाकत, शेख
मजिद पिता शेख युसुफ, साजिद पिता मुन्ना, जावेद पिता
पीरबेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना सयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19
नवंबर 2017 कों मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर रजिस्ट्रार आफीस के बाहर नवलखा
इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, विनोद
पिता भोलाराम चौहान, रवि पिता लक्ष्मण वानखेडे, हिम्मत
पितारमेश पंवार, संतोष पिता भुवानसिंह सिसोदिया और विजय पिता
नारायण चौधरी, अनिल पिता प्रेम गुरवे, लखन पिता
कन्हैयालाल मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
20 नवंबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को 21.30 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सोलंकी पान सदन के पास इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, निरजंनपुर नई बस्ती इन्दौर निवासी देवेन्द्र
पिता मांगीलाल अकोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी
व 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
20 नवंबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को 22.40
बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीवन की फेल कब्रीस्तान गेट के पास
इन्दौर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 176 नई जीवन की
फैल इंदौर निवासी गोलु उर्फ शकंर पिता भास्कर सोहन कामडें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 19
नवंबर 2017 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
भुसामंडी नव निर्माण पार्क के पास मेन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 3940 आशिर्वाद अर्पाटमेंट अनुप नगर इंदौर निवासी हुमांयु कुरैशी पिता
जहीरउद्दीन उर्फ प्यारें मिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी
कट्टा व एक जिंदा कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 20 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01 आदतन व
15संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 20 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 01 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती,
18 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 20 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 नवंबर 2017 का 03 गैर जमानती, 18
गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
20 नवंबर 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को 14.00
बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमरपैलेस कालोनी शिव मंदिर के पास
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 4 अमर पैलेस
कालोनी राजेंद्र नगर इंदौर निवासी हरिश पिता ताराचंद वाघमारें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment