Saturday, January 29, 2011

वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की पॉच मोटरसायकल कीमती करीबन ०२ लाख से अधिक की बरामद


इन्दौर - दिनांक २९ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि शहर में बढ रही वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम व पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मार्गदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान कें निर्देषन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर. गोलिया द्वारा टीम गठित की गई जिसमे उपनिरीक्षक पंजाबसिंह, प्रआर. हनुमानसिंह, आरक्षक पवन कुमार पांडे, प्रमोदसिंह, सत्यप्रकाष को लगाया गया। पुलिस की उक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका हुकुमचंद कॉलोनी में कम दामो में मोटरसायकल बेचने की फिराक में घूम रहा है, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बताये गये स्थान व हुलिया के आधार पर संदिग्ध लडके को पकडा तथा उसके पास की हिरोहोन्डा स्पलेन्डर मोटरसायकल के कागजात मांगने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया।
        पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध लडके को थाने लाकर पूछताछ की गई तो पूछताछ में इसने अपना नाम कुलदीप पिता रूपसिंह मीणा निवासी इन्दिरानगर इंदौर का बताया तथा उक्त मोटरसायकल चोरी की होना बताया। विस्तृत पूछताछ पर कुलदीप की निषादेही से उपरोक्त हिरोहोन्डा स्पलेन्डर मोटरसायकल के अलावा चोरी की चार अन्य गाडिया जिसमें दो एक्टिवा, एक बजाज पल्सर तथा एक हिरोहोन्डा स्पलेन्डर बरामद की गई। उपरोक्त गाडियो में इसने दो गाडिया छत्रीपुरा क्षेत्र, एक सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र, एक एमजी रोड क्षेत्र तथा एक मल्हारगंज से चोरी करना स्वीकार किया। इस प्रकार चोरी की कुल पॉच गाडिया कीमती करीबन ०२ लाख से अधिक की बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी कुलदीप पिता रूपसिंह मीणा निवासी इन्दिरानगर इंदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment