Monday, January 31, 2011

तीन माह पूर्व मिर्ची फेककर लोडिंग रिक्षा व मोबाईल लूटने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि फरियादी मनोज पिता रामसिंह कुषवाह निवासी प्रकाषचंद्र सेठी नगर इंदौर ने थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत रिपोर्ट की थी कि वह दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को अपने लोडिंग रिक्षा टाटा एस नं. एमपी-०९/एलपी/१५२१ से लक्ष्मी प्रतिमा के पास से जा रहा था कि उसे दो लडके मिले जिन्होने उसे नागदा चलने को कहा, वह उन लडको को अपने लोडिंग रिक्षा में बैठाकर ले जा रहा था कि नागदा कानवन रास्ते में दोनो लडको ने उस पर मिर्ची फेककर उसका लोडिंग रिक्षा, मोबाईल फोन व नगदी १५० रूपये छीनकर भाग गये। फरियादी मनोज की रिपोर्ट पर थाना मल्हारगंज पर अपराध धारा ३९३ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर. गोलिया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक एस.एस.पवार, आरक्षक सत्येन्द्र तथा नागेन्द्र तोमर द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दो संदेही लडको बिरजू उर्फ बंटू तथा तथा शेरू उर्फ शेलेन्द्रसिंह को पकडा व थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उपरोक्त दोनो आरोपियो ने उक्त लूट करना स्वीकार किया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी बिरजू उर्फ बंटू पिता मोतीसिंह (२४) निवासी ३४९ व्यंकटेष विहार कॉलोनी इंदौर मूल निवासी बलियाखेडी चित्तोड राजस्थान तथा शेरू उर्फ शेलेन्द्रसिंह पिता विक्रमसिंह जाति राजपूत (२३) निवासी गुलजारी थाना कानवन हाल जावरा हुसैन टेकरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से फरियादी से लूटा गया मोबाईल नोकिया कंपनी का तथा गाडी की स्टेपनी कुल कीमती ६००० रूपये का मश्रुका बरामद किया गया।
        उल्लेखनिय है कि फरियादी का लोडिंग रिक्षा नं. एमपी-०९/एलपी/१५२१ से उक्त आरोपी स्टेपनी निकालकर उसे छोडकर भाग गये थे जो पूर्व में जप्त किया जा चुका था। दोनो लडके आपस में मौसेरे भाई है, पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपियो से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment